शिमला: हिमाचल प्रदेश के युवा तंबाकू की गिरफ्त से बाहर हैं. प्रदेश में देश में सबसे कम 1.1 फीसदी युवा तंबाकू पदार्थों का सेवन करते हैं. इस मामले में मिजोरम देश में सभी राज्यों में टॉप पर है. मिजोरम में 57.9 फीसदी युवा तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं. वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण की रिपोर्ट में यह सामने आया है.
वहीं, मध्य प्रदेश में बच्चे सात साल की उम्र से ही सिगरेट पीना सीख जाते हैं. ये राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में औसतन सात साल की उम्र में ही लड़कियां सिगरेट पीना सीख जाती हैं. वहीं, देश में इसका औसत देखें तो यह उम्र नौ साल तीन महीने है. राज्यों के मुकाबले मध्य प्रदेश में 3.9 फीसदी युवा तंबाकू उत्पादों का प्रयोग करते हैं.
लड़कों के मामले में भी हालत चिंताजनक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, औसतन 8.5 यानी 8 साल में लड़के सिगरेट पीने लगते हैं, जबकि देश में इसकी औसत उम्र 11.5 साल है. रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 2.10 फीसदी लड़कियां और 2.40 फीसदी लड़के सिगरेट पीते हैं. इनमें सभी की उम्र 13 से 15 साल है.
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज मुंबई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में 13 से 15 साल की उम्र के किशोरों पर तंबाकू उत्पादों के उपयोग पर सर्वे किया. साल 2003 से शुरू हुए इस सर्वे की राज्य स्तर पर चौथी रिपोर्ट हाल में सामने आई है.
ये भी पढ़ें- Chitta case in Shimla: शिमला में 39.83 ग्राम चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार