शिमला: डेंटल कॉलेज शिमला में टीसीसी यूनिट 2019 में स्थापित किया गया था. इस टीसीसी यूनिट में तम्बाकू का सेवन छुड़वाने के लिए मरीजों को जागरुक किया जाएगा. राजधानी शिमला में स्थित डेंटल कॉलेज भी लोगों में बढ़ रहे तम्बाकू के सेवन से चिंतित हैं. डेंटल कॉलेज में दांत सम्बंधी बीमारी को लेकर जो मरीज आते हैं, उनमें अधिकतर तम्बाकू का किसी न किसी रूप में सेवन करने वाले मरीज होते हैं.
ऐसे में डेंटल कॉलेज ने मरीजों में तंबाकू का सेवन छुड़वाने के लिए एक विशेष यूनिट टोबेको सिजेरियन सेंटर यानी टीसीसी शुरू किया है. इसमें जो भी मरीज तम्बाकू के सेवन के आते है, उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए काउंसलिंग की जाती है और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है.
इस सम्बंध ने जब डेंटल कॉलेज शिमला के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि तम्बाकू का सेवन से लोगों के अधिकतर दांत खराब हो जाते हैं. इससे कैंसर भी होता है ऐसे में उनका प्रयास है कि लोगों में तम्बाकू छुड़वाया जाए. इसके लिए जून 2019 में एक सेंटर टीसीसी शुरु किया गया है, उनका कहना था कि जनवरी 2020 तक 306 मरीजों की काउंसलिंग कर उन्हें तम्बाकू छोड़ने के लिए जागरूक किया गया है. इसके बाद कोरोना काल में कॉलेज बंद रहा. अब फिर से यह टीसीसी सेंटर शुरू कर दिया गया है.
डॉ. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में दांतों के इलाज के लिए आने वाले जो मरीज तंबाकू के उत्पाद का सेवन करते हैं, उनके लिए यह जरूरी कर दिया है. पहले टीसीसी यानी टोबैको काउंसलिंग सेंटर में जाकर पहले वहां काउंसलिंग करवाएं, उसके बाद ही इलाज किया जाएगा.
पढ़ें: बिलासपुरः कोलडैम में डाला जाएगा ट्राउट मछली का बीज, ट्रायल रहा सफल