शिमला: तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर राजधानी में रह रहे तिब्बतियों ने रविवार को चीन के खिलाफ नारेबाजी कर मार्च निकाला. सैंकड़ों तिब्बतियों ने पंथाघाटी, डीसी कार्यालय से शेरे-ए-पंजाब तक पैदल चलकर तिब्बत की आजादी की मांग की.
बता दें कि तिब्बत की आजादी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में भी निर्वासित तिब्बतियों का दो दिन का प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें लगभग 3 हजार तिब्बती भाग ले रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी मांग के समर्थन में राजधानी में भी रह रहे तिब्बतियों ने ये मार्च निकाला और तिब्बत की आजादी की मांग उठाई.
तिब्बत युथ कांग्रेस शिमला के कैशियर सोनम वांगचुक ने बताया कि पिछले 60 वर्षों से तिब्बत की आजादी की मांग तिब्बती लोग चीन से कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें आजादी नहीं मिल पाई है. उन्होंने बताया कि चीन लगातार तिब्बतियों को प्रताड़ित करने का काम कर रहा है, जिससे तिब्बती आजादी चाहते हैं.