शिमला: प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने बेहतर यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कीरतपुर-मनाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन नये यातायात-पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने का निर्णय लिया है. ये थाने बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिले में खोले जाएंगे. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इन थानों से इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेट सिस्टम के माध्यम इस फोरलेन पर ट्रैफिक संचालित किया जाएगा.
इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से रेगुलेट होगा ट्रैफिक: इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम फोरलेन पर दुर्घटना की स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता सुनिश्चित करने में सहायक साबित होगा. इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के सुचारू संचालन और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और राज्य पुलिस के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा. सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैजनमेंट सिस्टम के तहत आपातकालीन कॉल बॉक्स के साथ-साथ उच्च तकनीक वाले सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित ट्रैफिक काउंटर-कम-क्लासीफायर्स, व्हीकल ऐक्चुएटिड स्पीड डिस्पले और ओवरहेड ड्राइवर फीडबैक सिस्टम, परिवर्तनीय यातायात संदेश चिन्ह (वेरयेबल मैसेज साइन), वीडियो घटना का पता लगाने वाली प्रणाली और मेट डिवाइस भी स्थापित किए जा रहे हैं.
दुर्घटना रोकने के लिए सरकार का प्रयास: बता दें, टोल प्लाजा पर कमांड और नियंत्रण केंद्र और राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऑप्टिक फाइबर के माध्यम से कनेक्टिविटी भी स्थापित की जा रही है. हिमाचल सरकार ने सड़क सुरक्षा नीति अधिसूचित कर दी है और हिमाचल देश का पहला राज्य है, जहां सड़क दुर्घटना डेटा प्रबंधन प्रणाली को लागू किया गया है. इससे दुर्घटना संबंधित जानकारी एकत्रित करने और उसका वैज्ञानिक विश्लेषण करने में सहायता मिली है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. राज्य सरकार की यह प्रदेश में यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुखद बनाने में मददगार साबित होंगी.
ये भी पढ़ें: Kiratpur Manali Fourlane: जून में कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर दौड़ेगी गाड़ियां, जानिए कब तक तैयार होगा पूरा प्रोजेक्ट