शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार शाम शहर में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें एडिशनल एडवोकेट जनरल के चपरासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि हरियाणा के सोनीपत से आए आढ़ती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
आढ़ती 21 जुलाई को सोनीपत से शिमला के ठियोग में पहुंचा था, जहां पर वह पेड इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रह रहा था. वहीं, तीसरा मामला आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी का है, जहां पर शुक्रवार को भराड़ी पुलिस लाइन का एक जवान खांसी जुकाम की शिकायत के चलते ओपीडी में चेकअप के लिए पहुंचा था, इसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
तीनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है. पुलिस लाइन भराड़ी में भी जवान के कॉन्टेक्ट में आए अन्य पुलिसकर्मियों की ट्रेसिंग की जा रही है और जवान की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने तीन पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है. फिलहाल शिमला में अब 124 मामले हो गए हैं जबकि एक्टिव केस 66 हैं. वहीं, 55 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, दो मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कुल 1875 कोरोना संक्रमित मामले अब तक सामने आए हैं, जिसमें 705 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 1142 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. डीसी शिमला अमित कश्यप ने मामले की पुष्टि की है. शिमला में बढ़ते मामलों पर लोगों मे भी डर का माहौल है, लोग घरों से कम निकल रहे हैं.
पढ़ें: हिमाचल में प्रभावी तरीके से हो काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग: CM जयराम ठाकुर