शिमला: जिला के कुमारसैन पुलिस थाना के अंतर्गत बड़ागाव मार्ग पर बुधवार रात हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के बड़ागाव मार्ग पर एक गाड़ी लगभग 500 मीटर लुढ़क कर सड़क से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना की सूचना आज सुबह लगी. दुर्घटना की सुचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची. गाड़ी में तीन युवक सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालो की पहचान हिमांशु पुत्र राज गांव कन्ना भरेड़ी कुमारसैन, देव गाओं बायल, आदिय वर्मा गांव निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, कुमारसैन पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी गई है. साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: नियमित होंगे अनुबंध कर्मचारी, 31 मार्च को 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों के लिए अधिसूचना जारी