ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, IGMC में उपचाराधीन 3 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए - कोरोना अपडेट हिमाचल

आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद इन तीनों को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है.

three Corona patients cured at igmc shimla
कोरोना संकट के बीच राहत की खबर
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 7:25 PM IST

शिमला: कोरोना संकट के बीच आईजीएमसी शिमला से राहत की खबर आई है. आईजीएमसी में उपचाराधीन 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक कर घर भेज दिया गया है. आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. बलबीर सिंह वर्मा ने पुष्टि की है.

डॉ. बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि बीते सप्ताह 3 जमाती नालागढ़ से आईजीएमसी इलाज के लिए आए थे, इसमें एक 55 साल और दो मरीज 17-17 साल के थे. इन तीनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. बलबीर की टीम ने 8-8 घंटे की शिफ्ट में तीनों मरीजों की मॉनिटरिंग की, जिसमें ब्लड सैंपल लेना, प्लस रेट चेक करना इत्यादि शामिल था.

वीडियो

डॉ. बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को तीनों मरीज के सैंपल फिर से भेजे गए, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद शनिवार को एक बार फिर से जांच के लिए भेजे गए. तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल निगेटिव आई. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. साथ ही बद्दी 14 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस पर हमले के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट, DGP ने दी कड़ी चेतावनी

शिमला: कोरोना संकट के बीच आईजीएमसी शिमला से राहत की खबर आई है. आईजीएमसी में उपचाराधीन 3 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक कर घर भेज दिया गया है. आईजीएमसी में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. बलबीर सिंह वर्मा ने पुष्टि की है.

डॉ. बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि बीते सप्ताह 3 जमाती नालागढ़ से आईजीएमसी इलाज के लिए आए थे, इसमें एक 55 साल और दो मरीज 17-17 साल के थे. इन तीनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. बलबीर की टीम ने 8-8 घंटे की शिफ्ट में तीनों मरीजों की मॉनिटरिंग की, जिसमें ब्लड सैंपल लेना, प्लस रेट चेक करना इत्यादि शामिल था.

वीडियो

डॉ. बलबीर सिंह वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को तीनों मरीज के सैंपल फिर से भेजे गए, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद शनिवार को एक बार फिर से जांच के लिए भेजे गए. तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल निगेटिव आई. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. साथ ही बद्दी 14 दिन के होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में पुलिस पर हमले के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट, DGP ने दी कड़ी चेतावनी

Last Updated : Apr 13, 2020, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.