ETV Bharat / state

रामपुर में जाख मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया देवता का आशीर्वाद - current news

रामपुर में रविवार सुबह देवता जाख मंदिर में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें जिले के सात देवताओं ने भाग लिया. इसमें शिमला जिले के जाक फांचा जंगलीक, डोडरा कवार, रचोली जाक, कुट के खीउंचा नाग, सकरनी नाग झगोरी, लबाण सदाणा कनरस और गंनवी के लारू वीर मौजूद रहे.

जाख मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:05 AM IST

शिमला/रामपुर: रामपुर क्षेत्र के देवता जाख मंदिर में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें जिले के सात देवताओं ने भाग लिया. रविवार सुबह मंदिर में शिखा फेर हुआ और उसके बाद कलश स्थापना की गई. इसके अलावा कन्या पूजन और पूर्ण आहुति भी दी गई.

thousand of pilgrims visit jakh temple rampur
जाख मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शिमला जिले के जाक फांचा जंगलीक, डोडरा कवार, रचोली जाक, कुट के खीउंचा नाग, सकरनी नाग झगोरी, लबाण सदाणा कनरस और गंनवी के लारू वीर मौजूद रहे. मंदिर में कन्या पूजन के बाद भंडारे का सेवन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र से हजारों लोगों ने भाग लिया.

जानकारी देते जाख मंदिर कमेटी सचिव

ये भी पढे़ं-स्विटजरलैंड के जिनेवा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे पांगी के डॉ. हरीश, जनजातीय क्षेत्र के लोगों में जगी उम्मीद की नई किरण

गौरतलब है कि ये कार्यक्रम कई वर्षों बाद हुआ. इस मंदिर को तैयार करने में आठ साल का समय लगा. क्षेत्र की जनता ने देवताओं का आशीर्वाद लिया और अपने घरों को लौट गए. वहीं, आज यानि रविवार को फांचा के आस-पास के देवता अपने मंदिर रवाना हो गए बाकी दूर से आए देवता की विदाई सोमवार को की जाएगी .

कार्यक्रम के समापन मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह व स्थानीय विधायक नंदलाला भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं-कुल्लू पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा ऑनलाइन ठगी का आरोपी, 85 लाख की ठगी का था आरोप

शिमला/रामपुर: रामपुर क्षेत्र के देवता जाख मंदिर में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसमें जिले के सात देवताओं ने भाग लिया. रविवार सुबह मंदिर में शिखा फेर हुआ और उसके बाद कलश स्थापना की गई. इसके अलावा कन्या पूजन और पूर्ण आहुति भी दी गई.

thousand of pilgrims visit jakh temple rampur
जाख मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शिमला जिले के जाक फांचा जंगलीक, डोडरा कवार, रचोली जाक, कुट के खीउंचा नाग, सकरनी नाग झगोरी, लबाण सदाणा कनरस और गंनवी के लारू वीर मौजूद रहे. मंदिर में कन्या पूजन के बाद भंडारे का सेवन किया गया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र से हजारों लोगों ने भाग लिया.

जानकारी देते जाख मंदिर कमेटी सचिव

ये भी पढे़ं-स्विटजरलैंड के जिनेवा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे पांगी के डॉ. हरीश, जनजातीय क्षेत्र के लोगों में जगी उम्मीद की नई किरण

गौरतलब है कि ये कार्यक्रम कई वर्षों बाद हुआ. इस मंदिर को तैयार करने में आठ साल का समय लगा. क्षेत्र की जनता ने देवताओं का आशीर्वाद लिया और अपने घरों को लौट गए. वहीं, आज यानि रविवार को फांचा के आस-पास के देवता अपने मंदिर रवाना हो गए बाकी दूर से आए देवता की विदाई सोमवार को की जाएगी .

कार्यक्रम के समापन मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह व स्थानीय विधायक नंदलाला भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं-कुल्लू पुलिस ने अहमदाबाद से दबोचा ऑनलाइन ठगी का आरोपी, 85 लाख की ठगी का था आरोप

Intro:


Body:देवता जाख मंदिर में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई । जिसमें शिमला जिला के 7 देवताओं ने भाग लिया । जिनमे जाक फांचा जंगलीक,डोडरा कवार, रचोली जाक, कुट के खीउंचा नाग, सकरनी नाग झगोरी, लबाण सदाणा कनरस, गंनवी के लारू वीर मौजूद रहे समापन मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह व स्थानीय विधायक नंदलाला भी मौजूद रहे।
आज सुबह शिखा फेर हुआ इसके बाद कलश स्थापना की गई । कन्या पूजन व पूर्ण आहुति दी गई । इसके बाद भंडारे का सेवन किया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया ।
यह कार्यक्रम कई वर्षों बाद हुआ । इस मंदिर को तैयार करने में आठ साल का लगा समय ।
क्षेत्र की जनता ने देवताओं का आश्रीवाद लिया और अपने घर लौट गए । आज फांचा के आस पास के देवता अपने मंदिर रवाना हो गए । और दुर से आए देवता की विदाई कल की जाएगी ।

बाईट : सचिव मंदिर कमेटी ।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.