शिमला: 48 घंटे के भीतर लौटने के लिए राउंड ट्रिप पर शिमला से बाहर जाने वाले लोगों को शोघी बैरियर पर पास की हार्ड कॉपी प्रस्तुत करनी होगी. बैरियर पर समय बचाने के लिए अपने पास की हार्ड कॉपी साथ ले जानी होगी. यदि हार्ड कॉपी नहीं है तो वहां एक टोकन प्राप्त करना होगा.
इस पास को बैरियर पर डेट और टाइम स्टैम्प किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पास में उल्लेखित सभी लोग कार में मौजूद हैं. आपके 48 घंटे स्टापिंग के समय से शुरू हो जाएंगे. आपको शिमला में प्रवेश करते समय बैरियर पर अपना स्टांप पास दिखाना होगा.
बता दें कि 48 घंटे के भीतर ना लौटने पर आपको क्वारंटाइन किया जाएगा. शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. अमित कश्यप ने कहा कि राउंड ट्रिप पर शहर से बाहर जाने वालों को तह समय के भीतर वापिस पहुंचना अनिवार्य किया गया है और यदि कोई नहीं पहुचता है तो उसे क्वारंटाइन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सेना ने कारगिल में समाप्त कर दिए पाकिस्तानी घुसपैठ वाले रास्ते