शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला से दो दुकानों में चोरी की घटना सामने आई है. चोरी का पहला मामला संजौली बाजार और दूसरा मामला न्यू शिमला थाना क्षेत्र से सामने आया है. दोनों मामले में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में सतेंद्र सूद ने बताया उनकी बाजार में दुकान है और घर भी पास में ही है. सुबह सतेंद्र को पत्नी ने बताया कि दुकान के गल्ले के पास नगदी नीचे फर्श पर बिखरी हुई है. उन्होंने गल्ला चेक किया तो उसमें से करीब 70 हजार रुपए गायब थे. दुकान में अंदर रखी उनकी सोने की अंगुठी भी गायब थी. उन्होंने बताया कि चोर दुकान का एक तरफ का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे और चोरी करके वापस दरवाजा बंद कर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस संजौली बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. ताकि कोई सबूत मिल सकें.
चोरी का दूसरा मामला न्यू शिमला थाना में दर्ज हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में हेमंत शर्मा निवासी एलसी हाउस ने बताया कि उनका सीमेंट स्टोर खलीणी में है. इसके साथ ही उनका ऑफिस बना हुआ है. उनकी पत्नी ऑफिस में काम करती है. बुधवार को कोई भी ऑफिस में नहीं था. इस दौरान किसी ने उनके कैश काउंटर को तोड़ा और अंदर रखी नकदी सहित कई अन्य जरूरी दस्तावेज चुराकर ले गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस खलीणी चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है. ताकि कोई सुराग मिल सके. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुस्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच की जा रही है. गौरतलब है कि शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि बीते बुधवार को ही बाबा मार्केट में टूअर एंड ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस में भी 6 लाख रुपए की चोरी हुई थी. पुलिस इस मामले में भी अभी तक आरोपितों को नहीं पकड़ पाई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 3 किलो 84 ग्राम अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार