ठियोग: शिमला जिले के उपमंडल ठियोग की धार कंदरू पंचायत में स्थित देवता कालू नाग देवता के मंदिर में चोरी हुई (Theft In Dhar Kandru Temple in Theog) है. सोमवार देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, मंदिर से एक सोने का छत्र, कुछ चांदी के सिक्के और नकदी चोरी हुई है. देवता की मूर्तियां सही सलामत हैं. चोरों ने मंदिर से चुराए गए बॉक्स और अन्य सामान को भी कुछ दूरी पर ही फेंक दिया. यह बॉक्स देवता की पूजा सामग्री रखने के काम आते हैं. चोरों ने इनमें नगदी होने की संभावना होने पर इन्हें चुराया होगा, लेकिन जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो वे इन्हें कुछ दूरी पर फेंक कर फरार हो गए. वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी गई है.
रात डेढ़ बजे के करीब की गई चोरी: कालू नाग देवता धार कंदरू मंदिर कमेटी के प्रधान देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास वारदात को अंजाम दिया गया. रात को मंदिर में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इन मजदूरों ने रात 12 बजे तक काम किया. इसके बाद वे सोने के लिए चले गए. उनके जाने के बाद ही चोरी की गई.(Theft in kalu nag devta temple in Theog).
पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद लेगी: शिमला पुलिस चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद लेगी. शिमला पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम जांच कर रही है. इस तरह से देवता के मंदिर में चोरी होने के बाद सनसनी फैल गई है. गौर रहे कि ठियोग क्षेत्र में देवता कालू नाग देवता के साथ लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.
पंचायत की प्रधान का कहना है की सुबह के समय जब उन्हें लोगों ने फोन पर सूचना दी तो वे तुरंत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस का हर सम्भव सहयोग दिया. मौके पर DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा और SHO कुलवीर सिंह भी पहुंचे जिसके बाद फिंगर प्रिंट और पुलिस चोरी की इस वारदात को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है. पुलिस जांच दल ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं. मंदिर में हुई इस चोरी से इलाके के लोग आहत हैं, ग्रामीणों ने चोरी करने वालों को जल्द पकड़ने की मांग की है. क्षेत्र में देवता धार कंदरू के साथ लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं. लोगों में इस चोरी के बाद इसलिये भी रोष है कि 1 महीने पहले ही पंचायत में चोरो ने 7 दुकानों के ताले तोड़े थे और एक घर मे भी चोरी करने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें: जोनल अस्पताल मंडी में नहीं हो रहे टेस्ट, रिपोर्ट के लिए भी भटक रहे मरीज और तीमारदार