शिमला: फिलहाल हिमाचल में बर्फबारी और बारिश नहीं होगी. प्रदेश में 16 जनवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग की ओर से मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. पिछले तीन दिन शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. धूप खिलने से दिन में लोगो को ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंड का कहर जारी है. रविवार को भी दिन भर मौसम बिल्कुल साफ रहा है और लोग धूप का आनंद उठाते नजर आए.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है और 16 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना है. धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है.
पर्यटकों से गुलजार पहाड़ों की रानी
शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों से पहाड़ों की रानी शिमला गुलजार हो गया है. काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं, जहां दिन भर रिज मैदान पर घूमते नजर आ आए. वीकेंड पर शिमला के होटल पैक रहे. सैलानियों की आमद से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं.
सुहावने मौसम का आनंद ले रहे सैलानी
शिमला में मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि जिला शिमला में आगामी दिनों में बर्फबारी होने की भी कम ही संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी जिला में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जो सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शिमला के प्रमुख स्थलों पर दिन के समय सैलानियों को सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया है.
पढ़ें: शिमला में 8 में से 6 नगर परिषद पर कांग्रेस ने किया जीत का दावा, विक्रमादित्य सिंह ने दी बधाई