शिमलाः कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण बुधवार 10 फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. सोमवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने फ्रंट लाइन कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण अभियान के बारे में बैठक ली.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे अपने संबंधित क्षेत्रों का डाटाबेस तैयार करें. धरातल पर टारगेट ग्रुप चिन्हित करें. जिससे कोरोना महामारी से बचाव सम्भव हो सके.
कारगर हो टीकाकरण अभियान
आदित्य नेगी ने इस अभियान में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया, ताकि कोरोना टीकाकरण अभियान जिला में कारगर ढंग से क्रियाशील हो सके.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया विस्तृत ब्यौरा
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चोपड़ा ने कोरोना टीकाकरण अभियान के संदर्भ में विस्तृत ब्यौरा दिया. चिकित्सा अधिकारी ने विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी.
10 फरवरी से टीकाकरण का दूसरा चरण
हिमाचल में 10 फरवरी से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होगा. इसमें पुलिस, होमगार्ड, राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों को टीका लगेगा. जिन स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन लगा दी है, उन्हें दूसरा टीका 14 फरवरी से लगेगा.
तीसरे चरण में 50 साल से ऊपर के बुजुर्गों का होगा टीकाकरण
12 फरवरी को पहले दिन छूटे कर्मियों को वैक्सीन लगाई जानी हैं. दूसरे चरण का टीकाकरण खत्म होते ही तीसरा चरण शुरू हो जाएगा. इसमें 50 साल से ऊपर के बुजुर्गों का टीकाकरण होगा.
तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग दूसरे चरण की तैयारियों में जुटा हुआ है. दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों, राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों को ये वैक्सीन दी जानी है. कोरोना काल के दौरान इन्होंने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में भूमिका निभाई है.
2 दिन में 100 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण
एनएचएम के निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि प्रदेश में दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है. अब तक 85 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दूसरा चरण 10 फरवरी से शुरू होगा.
ये भी पढे़ं- तकनीकी कर्मचारियों को बर्फबारी में स्नो किट न देने पर कर्मचारी संघ में रोष, HC से संज्ञान लेने की मांग