शिमला: हिमाचल में पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं. नई पंचायतों की पहली बैठक और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की शपथ के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब नवगठित पंचायतों की पहली बैठक 27 जनवरी के बजाय फरवरी की एक तारीख को तय की गई है.
पंचायती राज विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. पंचायती राज विभाग ने पहले 16 जनवरी को आदेश जारी किया था कि नवगठित पंचायतों की पहली बैठक 27 जनवरी को होगी. अब ये तिथि पहली फरवरी तय की गई है. तिथियों में ये बदलाव हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयंती समारोह और गणतंत्र दिवस समारोह के कारण किया गया है.
21 जनवरी को पंचायत चुनाव का आखिरी चरण था
बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में ( 17 जनवरी, 19 जनवरी और 21 जनवरी) पंचायत चुनाव आयोजित किए गए. 3583 पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाए गए. कोरोना के कारण इस दफा पंचायत प्रधानों और उपप्रधानों को संबंधित मंडल में एसडीएम व अन्य प्राधिकृत अधिकारी शपथ दिलाएंगे. हिमाचल में इस बार कोरोना से पैदा हुई परिस्थितियों के कारण तीन चरणों में स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव करवाए गए. गुरgवार 21 जनवरी को पंचायत चुनाव का आखिरी चरण था और इसमें अस्सी फीसदी से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- दंत चिकित्सक ने लगाया इंजेक्शन, अब काटनी पड़ी बाजू, जानिए क्या है पूरा मामला?