ETV Bharat / state

शिमला के जुंगा में महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - himachal pradesh news

राजधानी के जुन्गा में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृत महिला के मायके वालों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जिसके अधार पर पुलिस ने मृत महिला के पति पर कार्रवाई की है.

जुंगा में महिला ने की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 11:39 AM IST

शिमला: ताजा मामले में राजधानी के जुन्गा में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, मृत महिला के मायके वालों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जिसके अधार पर पुलिस ने मृत महिला के पति पर कार्रवाई की है. पुलिस को मृत महिला के परिजनों ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर रवाना हुई. पुलिस ने मौके पर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हालांकि पुलिस को इस दौरान मृत महिला के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. महिला मूलत: सोलन के कुमारहट्टी की रहने वाली थी और उसकी शादी जुन्गा के शलाट में हुई थी. मृत महिला के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को उसके पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलने उसने यह कदम उठाया है.

पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस मृत महिला के पति से पूछताछ कर रहा है. वहीं, पुलिस मामले को लेकर यह पुख्ता सबूत जुटा रही है कि महिला को क्या सच में तंग किया जाता था या नहीं.

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- यमुना नदी के किनारे जुआ खेल रहे 7 लोगों से 30,480 रुपये बरामद, मामला दर्ज

शिमला: ताजा मामले में राजधानी के जुन्गा में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में मृत महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, मृत महिला के मायके वालों ने उसके पति पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. जिसके अधार पर पुलिस ने मृत महिला के पति पर कार्रवाई की है. पुलिस को मृत महिला के परिजनों ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर रवाना हुई. पुलिस ने मौके पर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

हालांकि पुलिस को इस दौरान मृत महिला के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. महिला मूलत: सोलन के कुमारहट्टी की रहने वाली थी और उसकी शादी जुन्गा के शलाट में हुई थी. मृत महिला के भाई का आरोप है कि उसकी बहन को उसके पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलने उसने यह कदम उठाया है.

पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस मृत महिला के पति से पूछताछ कर रहा है. वहीं, पुलिस मामले को लेकर यह पुख्ता सबूत जुटा रही है कि महिला को क्या सच में तंग किया जाता था या नहीं.

एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- यमुना नदी के किनारे जुआ खेल रहे 7 लोगों से 30,480 रुपये बरामद, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.