ETV Bharat / state

कच्ची घाटी ओल्ड बैरियर के पास से मिनी ट्रक चोरी, मामला दर्ज

कच्ची घाटी ओल्ड बैरियर के पास से एक मिनी ट्रक के चोरी होने का मामला सामने आया है. बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने शीघ्र ही मामले को सुलझाने का दावा किया है.

Police Station Boileauganj
पुलिस थाना बालूगंज
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 7:58 AM IST

शिमला: राजधानी के कच्ची घाटी ओल्ड बैरियर के पास से एक मिनी ट्रक के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हिमुंडा कॉलोनी ढली के मुकेश शर्मा ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है.

शिकायतकर्ता मुकेश शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है कि 15 जून को उसने अपना मिनी ट्रक नंबर एच.पी 63-4187 को ओल्ड बैरियर के पास पार्क किया था. जब दूसरे दिन वाहन को किसी काम से ले जाना था तो वह वहां से गायब था.

आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज

मुकेश का कहना है कि काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में ट्रक का पता लगाने के लिए मजबूरन शिकायत थाने में देनी पड़ी. बालूगंज थाना में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जल्द ही मामला सुलझाने का दावा

पुलिस ने शीघ्र ही मामला सुलझाने का दावा किया है. शिमला की अगर बात की जाए तो यहां पर पहले भी काफी वाहन चोरी हुए हैं, जिनमें से कुछ वाहनों का तो पुलिस ने पता लगा लिया है और कुछ का पता नहीं चल पाया है. राजधानी में बीते कुछ दिनों में गाड़ी चोरी के मामले थम गए थे, लेकिन अब फिर से चोर सक्रिय हो गए हैं.

मामला दर्ज कर जांच शुरु

एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ट्रक चोरी होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इसका पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर अनुपम खेर ने सीएम से की भेंट, फिल्म नीति बनाने के प्रयासों को सराहा

शिमला: राजधानी के कच्ची घाटी ओल्ड बैरियर के पास से एक मिनी ट्रक के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हिमुंडा कॉलोनी ढली के मुकेश शर्मा ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज करवाया है.

शिकायतकर्ता मुकेश शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है कि 15 जून को उसने अपना मिनी ट्रक नंबर एच.पी 63-4187 को ओल्ड बैरियर के पास पार्क किया था. जब दूसरे दिन वाहन को किसी काम से ले जाना था तो वह वहां से गायब था.

आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज

मुकेश का कहना है कि काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में ट्रक का पता लगाने के लिए मजबूरन शिकायत थाने में देनी पड़ी. बालूगंज थाना में पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जल्द ही मामला सुलझाने का दावा

पुलिस ने शीघ्र ही मामला सुलझाने का दावा किया है. शिमला की अगर बात की जाए तो यहां पर पहले भी काफी वाहन चोरी हुए हैं, जिनमें से कुछ वाहनों का तो पुलिस ने पता लगा लिया है और कुछ का पता नहीं चल पाया है. राजधानी में बीते कुछ दिनों में गाड़ी चोरी के मामले थम गए थे, लेकिन अब फिर से चोर सक्रिय हो गए हैं.

मामला दर्ज कर जांच शुरु

एसपी शिमला मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ट्रक चोरी होने का मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इसका पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर अनुपम खेर ने सीएम से की भेंट, फिल्म नीति बनाने के प्रयासों को सराहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.