शिमला: राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद ठंड ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गुरुवार को शिमला में तापमान -3.7 रिकॉर्ड किया गया. तापमान में भारी गिरावट के बाद शहर में कड़ाके की ठंड है. सड़कों पर कोहरा छाया हुआ है और नालों में पानी जम गया है.
वहीं, अन्य शहरों सोलन, पालमपुर, डलहौजी, मनाली, कल्पा, केलांग और कुफरी में भी तापमान माइनस में चला गया है. केलांग में तापमान -15 डिग्री पहुंच गया है. तापमान में गिरावट के बाद शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में लोग घरों में दुबके हुए हैं और ठंड से बचने के लिए हीटर और आग का सहारा ले रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में तापमान में भारी गिरावट आई है और कई हिस्सों में तपामान माइनस में चल रहा है. हालांकि गुरुवार को शिमला में मौसम साफ रहा, लेकिन तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.
शिमला में 12 साल बाद सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है. इससे पहले 2008 में माइनस 4.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने कहा 1945 में शिमला का तापमान माइनस 10 डिग्री रहा था. शिमला के खड़ापत्थर, नारकण्डा में करीब पांच फीट तक बर्फबारी हुई है.