शिमला: मैट्रो सिटी की तरह अब हिमाचल में भी मोबाइल ऐप से टैक्सी बुक करने की सुविधा मिलने वाली है. यह सुविधा परिवहन विभाग की तरफ से दी जाएगी. इस ऐप की मदद से हिमाचल के छोटे-छोटे कस्बों में भी टैक्सी बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी.
इसकी खास बात यह होगी कि टैक्सी का किराया परिवहन विभाग निर्धारित करेगा, जिससे टैक्सी ऑपरेटर सवारियों से अधिक किराया बसूल नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही इन टैक्सियों में कार पूलिंग की सुविधा भी है, जिससे अगर एक से अधिक लोग एक ही दिशा में जा रहे हैं तो ऐप के माध्यम से उन्हे वहां जाने वाली टैक्सियों की जानकारी भी मिल जाएगी और एक से अधिक सवारियां एक टैक्सी में सफर कर सकेंगे.
इससे सभी सवारियों में किराया भी बंटेगा और लोगों को कम कीमत पर सफर करने का लाभ मिलेगा. लोगों को यह सुविधा देने के लिए सरकार ने निजी टैक्सी ऑपरेटरों से बात की है. इससे शहरों में जाम की समस्या भी कम हो सकेगी. परिवहन विभाग के डायरेक्टर जेएम पठानिया ने बताया कि आम लोगों को सुविधा देने के लिए ही पुलिंग कार चलाने का फैंसला लिया गया है और इससे जाम से बचने में भी आसानी रहेगी.