ETV Bharat / state

शिमला के सुन्नी में ITI और कॉलेज दोनों पानी में डूबे, बाढ़ में फंसे 3 लोगों को किया गया रेस्क्यू - ITI immersed in Sunni

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक ITI और कॉलेज दोनों जलमग्न हो गए हैं. वहीं, मस्जिद में फंसे तीनों लोगों को राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकाला गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Weather Today
मस्जिद में फंसे तीन लोगों को राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकाला गया है.
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 5:49 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हुई है. जिसके कारण ITI सुन्नी और सुन्नी कॉलेज दोनों जलमग्न हो गए हैं. वहीं, सुन्नी के समीप मस्जिद में तीन लोग फंस गए. जिला प्रशासन शिमला की त्वरित कार्रवाई से मस्जिद में फंसे तीनों लोगों को राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकाला गया है.

कमांडेंट तृतीय बटालियन शिमला नविता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी कमांडर महेंद्र कंवर की अगुवाई में बटालियन की टीम ने राफ्ट की सहायता से तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की. नविता शर्मा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला से आज सुबह 7:20 पर सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से ITI के समीप कुछ लोगों के फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी. राहत कार्य के मध्यनजर कंपनी कमांडर महेंद्र कंवर की अगुवाई में 7 लोगों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान को प्रातः 8:20 बजे तक पूर्ण किया गया और फंसे तीनों लोगों को सकुशल वहां से निकल लिया गया.

Himachal Weather Today
मस्जिद में फंसे तीन लोगों को राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकाला गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तोड़ा पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड, इन 10 जिलों में 24 घंटों में हुई सबसे ज्यादा Rain

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिले भर में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है और हर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है. उपायुक्त द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले की हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान को रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को जिले के सभी जगहों पर तैनात किया जा चुका है, ताकि इस दौरान लोगों को कोई भी असुविधा ना हो. उन्होंने लोगों से अपने घरों में सुरक्षित बने रहने का आग्रह किया है और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना आने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, सरकार ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ की छुट्टियां की कैंसिल

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हुई है. जिसके कारण ITI सुन्नी और सुन्नी कॉलेज दोनों जलमग्न हो गए हैं. वहीं, सुन्नी के समीप मस्जिद में तीन लोग फंस गए. जिला प्रशासन शिमला की त्वरित कार्रवाई से मस्जिद में फंसे तीनों लोगों को राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकाला गया है.

कमांडेंट तृतीय बटालियन शिमला नविता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी कमांडर महेंद्र कंवर की अगुवाई में बटालियन की टीम ने राफ्ट की सहायता से तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की. नविता शर्मा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला से आज सुबह 7:20 पर सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से ITI के समीप कुछ लोगों के फंसने की सूचना प्राप्त हुई थी. राहत कार्य के मध्यनजर कंपनी कमांडर महेंद्र कंवर की अगुवाई में 7 लोगों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि अभियान को प्रातः 8:20 बजे तक पूर्ण किया गया और फंसे तीनों लोगों को सकुशल वहां से निकल लिया गया.

Himachal Weather Today
मस्जिद में फंसे तीन लोगों को राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकाला गया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तोड़ा पिछले 50 सालों का रिकॉर्ड, इन 10 जिलों में 24 घंटों में हुई सबसे ज्यादा Rain

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिले भर में लगातार भारी बारिश हो रही है. जिससे आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है और हर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है. उपायुक्त द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले की हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान को रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को जिले के सभी जगहों पर तैनात किया जा चुका है, ताकि इस दौरान लोगों को कोई भी असुविधा ना हो. उन्होंने लोगों से अपने घरों में सुरक्षित बने रहने का आग्रह किया है और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना आने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, सरकार ने डॉक्टरों और पैरामैडिकल स्टाफ की छुट्टियां की कैंसिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.