ETV Bharat / state

सुरेश कश्यप बने हिमाचल BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष - new state president of Himachal BJP

शिमला लोकसभा सीट से सांसद सुरेश कश्यप को हिमाचल का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

new state president of Himachal BJP
new state president of Himachal BJP
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 5:40 PM IST

शिमला: हिमाचल बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल गया है. शिमला संसदीय सीट से सांसद सुरेश कश्यप को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि प्रदेश में पिछले एक महीने से अधिक समय से अध्यक्ष पद खाली चल रहा था.

नए अध्यक्ष के लिए पार्टी को काफी जदोजहद करनी पड़ी है और आखिर कार प्रदेश बीजेपी की कमान सुरेश कश्यप को सौंपी गई है. नए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

गौर हो कि 27 मई को स्वास्थ्य विभाग में कथित गड़बड़झाले में स्वास्थ्य निदेशक के कथित ऑडियो वायरल मामले में राजीव बिंदल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

बीजेपी के नए अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बात करें तो वह सिरमौर से भाजपा के पहले सांसद हैं. वे एयरफोर्स से रिटायर हो चुके हैं.

सुरेश कश्यप का जन्म 23 मार्च 1971 को बजगा पंचायत के पतलाह गांव में हुआ. सुरेश कश्यप ने अपनी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा गागल शिकोर स्कूल व उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां से की.

new state president of Himachal BJP
सुरेश कश्यप बने हिमाचल BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष.

24 अप्रैल 1988 को सुरेश कश्यप एयरफोर्स में सिपाही के पद पर भर्ती हुए. जहां पर उन्होंने साढे 16 वर्षों तक सेवाएं दी. उसके बाद वर्ष 2004 में एयर फोर्स से एसएनसीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए. एयर फोर्स में नौकरी के दौरान ही उच्च शिक्षा को जारी रखा.

इस दौरान उन्होंने लोक प्रशासन में एमए व टूरिजम व पीजीडीसीए में डिप्लोमा किया है. एयर फोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद लोक प्रशासन में एमफिल किया. वर्ष 2005 में पच्छाद बीडीसी के बजगा वार्ड के सदस्य बने.

वर्ष 2006 में भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने. इस पद पर 2009 तक रहे. 2009 में भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश महासचिव बने और इस पद पर 2012 तक कार्य किया.

वर्ष 2007 में पहली बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें वह हार गए. 2012 में दूसरी बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2017 में तीसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे.

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे व 7 बार के विधायक जीआर मुसाफिर को हराकर वर्षों के बाद इस सीट पर भाजपा को विजय दिलाई. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनपर दांव खेला और वह भारी मतों से विजयी हुए.

शिमला: हिमाचल बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल गया है. शिमला संसदीय सीट से सांसद सुरेश कश्यप को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि प्रदेश में पिछले एक महीने से अधिक समय से अध्यक्ष पद खाली चल रहा था.

नए अध्यक्ष के लिए पार्टी को काफी जदोजहद करनी पड़ी है और आखिर कार प्रदेश बीजेपी की कमान सुरेश कश्यप को सौंपी गई है. नए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

गौर हो कि 27 मई को स्वास्थ्य विभाग में कथित गड़बड़झाले में स्वास्थ्य निदेशक के कथित ऑडियो वायरल मामले में राजीव बिंदल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था.

बीजेपी के नए अध्यक्ष सुरेश कश्यप की बात करें तो वह सिरमौर से भाजपा के पहले सांसद हैं. वे एयरफोर्स से रिटायर हो चुके हैं.

सुरेश कश्यप का जन्म 23 मार्च 1971 को बजगा पंचायत के पतलाह गांव में हुआ. सुरेश कश्यप ने अपनी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा गागल शिकोर स्कूल व उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां से की.

new state president of Himachal BJP
सुरेश कश्यप बने हिमाचल BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष.

24 अप्रैल 1988 को सुरेश कश्यप एयरफोर्स में सिपाही के पद पर भर्ती हुए. जहां पर उन्होंने साढे 16 वर्षों तक सेवाएं दी. उसके बाद वर्ष 2004 में एयर फोर्स से एसएनसीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए. एयर फोर्स में नौकरी के दौरान ही उच्च शिक्षा को जारी रखा.

इस दौरान उन्होंने लोक प्रशासन में एमए व टूरिजम व पीजीडीसीए में डिप्लोमा किया है. एयर फोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद लोक प्रशासन में एमफिल किया. वर्ष 2005 में पच्छाद बीडीसी के बजगा वार्ड के सदस्य बने.

वर्ष 2006 में भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने. इस पद पर 2009 तक रहे. 2009 में भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश महासचिव बने और इस पद पर 2012 तक कार्य किया.

वर्ष 2007 में पहली बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें वह हार गए. 2012 में दूसरी बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे. 2017 में तीसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे.

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे व 7 बार के विधायक जीआर मुसाफिर को हराकर वर्षों के बाद इस सीट पर भाजपा को विजय दिलाई. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनपर दांव खेला और वह भारी मतों से विजयी हुए.

Last Updated : Jul 22, 2020, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.