शिमलाः प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी शिमला में एचआरटीसी की स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में चालक सहित तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे घायल हुए हैं.
फिलहाल शिक्षा मंत्री पहुंचे सुरेश भारद्वाज शिमला के आईजीएमसी में पहुंचे हैं. वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खलनी में चक्का जाम कर दिया है, लोग खलनी चौक पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि सड़क हादसे के बाद प्रशासन और सरकार के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. चक्का जाम करने के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हल्की धक्का मुक्की भी देखने को मिली. लोगों के विरोध प्रदर्शन में वहां खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.
इस सड़क हादसे में चालक सहित तीन बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया है.