शिमलाः कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा फिर से 'चौकीदार ही चोर' कहने पर हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश भारद्वाज ने राहुल गांधी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी अपना ही थूका हुआ चाट रहे हैं.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी कोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहने पर माफी मांग चुके हैं और अब कोर्ट के बाहर वो फिर से प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं. भारद्वाज ने कहा कि अगर राहुल गांधी गलती से देश के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वे देश के लोकतंत्र की हत्या कर देंगे.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी दरअसल देश में चार चरणों मे हुए मतदान के बाद अपनी हार को देखकर बौखलाहट में हैं इसलिए वे इस तरह की अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. राहुल गांधी देश के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवमानना कर रहे हैं.