ETV Bharat / state

एक महीने बाद स्वर्ग प्रवास से वापस देवालय लौटे देवी-देवता! अच्छी फसल होने के दिए संकेत - धार्मिक अनुष्ठान

राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में फाल्गुन संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया. मान्यता है कि इस दौरान देवी-देवता एक महीने के स्वर्ग प्रवास के बाद अपने देवालय लौट आए हैं. मंदिरों में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट का स्वागत किया.

देवी देवताओं का स्वागत
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:27 AM IST

शिमला: रामपुर उपमंडल में फाल्गुन संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया. मान्यता है कि इस दौरान देवी-देवता एक महीने के स्वर्ग प्रवास के बाद अपने देवालय लौट आए हैं. मंदिरों में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट का स्वागत किया.
इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों के साथ देवी-देवताओं की पालकियों का पूजन और स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान देवता के गूर ने मुंह में आर-पार बामड़ डालकर इस साल अच्छी फसल होने के संकेत दिए हैं. वहीं, अब मंदिरों के कपाट खुल जाने से धार्मिक अनुष्ठानों में लगी रोक भी हटा दी गई है.

deities
देवी देवताओं का स्वागत

undefined
जानकारी के अनुसार नोगवैली स्थित परशुराम मंदिर परिसर में देवता साहिब दमुख के स्वर्ग से वापस लौटने पर क्षेत्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. देवता के गूर कमल राज ने पीतल की छड़ मुंह में आर-पार डालकर देव परंपरा का निर्वहन किया और मंदिर के चारों ओर वाद्य यंत्रों की धुनों पर परिक्रमा की. उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ों लोगों के समक्ष इस साल अच्छे-बुरे फलादेशों की व्याख्या की.
देवता साहिब ने गूर के माध्यम से मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में सालभर के लिए अच्छी फसल होने के संकेत दिए हैं. वहीं, प्राकृतिक आपदा जैसी किसी भी घटना के होने से मना किया.
इसके अलावा भड़ावली पंचायत के लक्ष्मी नारायण मंदिर कुमसू, रचोली पंचायत के देव जाख देवता और गसो देवता सहित कई अन्य देवी-देवताओं के मंदिर परिसर में भी हजारों श्रद्धालु देवताओं के दर्शन को इकट्ठा हुए. श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ देवी-देवताओं को हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया.

शिमला: रामपुर उपमंडल में फाल्गुन संक्रांति पर्व धूमधाम से मनाया गया. मान्यता है कि इस दौरान देवी-देवता एक महीने के स्वर्ग प्रवास के बाद अपने देवालय लौट आए हैं. मंदिरों में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने अपने ईष्ट का स्वागत किया.
इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों के साथ देवी-देवताओं की पालकियों का पूजन और स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान देवता के गूर ने मुंह में आर-पार बामड़ डालकर इस साल अच्छी फसल होने के संकेत दिए हैं. वहीं, अब मंदिरों के कपाट खुल जाने से धार्मिक अनुष्ठानों में लगी रोक भी हटा दी गई है.

deities
देवी देवताओं का स्वागत

undefined
जानकारी के अनुसार नोगवैली स्थित परशुराम मंदिर परिसर में देवता साहिब दमुख के स्वर्ग से वापस लौटने पर क्षेत्रवासियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. देवता के गूर कमल राज ने पीतल की छड़ मुंह में आर-पार डालकर देव परंपरा का निर्वहन किया और मंदिर के चारों ओर वाद्य यंत्रों की धुनों पर परिक्रमा की. उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद सैकड़ों लोगों के समक्ष इस साल अच्छे-बुरे फलादेशों की व्याख्या की.
देवता साहिब ने गूर के माध्यम से मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में सालभर के लिए अच्छी फसल होने के संकेत दिए हैं. वहीं, प्राकृतिक आपदा जैसी किसी भी घटना के होने से मना किया.
इसके अलावा भड़ावली पंचायत के लक्ष्मी नारायण मंदिर कुमसू, रचोली पंचायत के देव जाख देवता और गसो देवता सहित कई अन्य देवी-देवताओं के मंदिर परिसर में भी हजारों श्रद्धालु देवताओं के दर्शन को इकट्ठा हुए. श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ देवी-देवताओं को हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया.
Intro:सुंदरनगर में कुत्तो का आतंक, लोगो की उड़ी रात की नीद

नगर परिषद के वार्ड नबर 10 में स्कुटी की फाड़ डाली सीट

कुत्तो से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद से पहले भी कई बार हुई है मांग

लोगो का कहना अगर समय रहते कुत्तों पर नही किया काबू तो पेश आ सकता है बड़ा हादसा


Body:एकर : नगर परिषद सुंदरनगर के वार्ड नंबर 10 रोपा में आवारा कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोग पूरी से तरह परेशान है नगर परिषद की कुत्तों के नियंत्रण को नसबंदी के प्रबंध भी नाकाम साबित हुए हैं नप के कई वार्डो में भारी संख्या में कुत्तो की बजह से सड़कों और रास्तों में राहगीर खासकर महिलाये ओर स्कूली बच्चों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है जिस की बजह से स्थानीय निवासी कई बार कुत्तों के शिकार भी हो चुके हैं वहीं ताजा मामले में वार्ड नंबर 10 में कुत्तों ने स्कूटी की सीट को भी अपना निशाना बना डाला और स्कूटी की सीट को पूरी तरह से खाट-खाट कर फाड डाला। सुंदरनगर शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी की योजना भी शुरू की गई है जिस में कुत्तों की नसबंदी भी की गई है लेकिन शहर के सीमा पर वार्ड नंबर 10 में पशुओं के साथ कुत्तों की टीम तैनात है कुत्ते रात को जोर-जोर से भोंकते है आपस मे लड़ते है जिस की बजह से स्थानीय लोगों की रात की नींद गायब हो चुकी है ओर लोग रात को चैन की नीद भी नही सो पा रहे। जिसकी वजह से लोग पूरी तरह से परेशान हैं लोगो ने इस बारे में कई बार स्थानीय प्रसाशन ओर नगर परिषद को शिकायत पत्र भी सौंप चुके है लेकिन तीन महिने का समय बीत जाने के बाद भी नगर परिषद कोई ठोस कदम नही उठा पाया है। अब देखना होगा नप कब तक इन कुत्तो को काबू करता है और लोगो को राहत मिल पाती है।


Conclusion:बाइट : स्थानीय निवासी तरुण

वीओ : वार्ड नंबर 10 के रोपा निवासी तरुण ने बताया कि कुत्ते रात दिन इधर-उधर भागते हैं और जोर-जोर से भोंकते हैं जिसकी वजह से लोग रात को सो भी नही पाते और रात की नींद भी उड़ चुकी है उन्होंने कहा है कि प्रशासन को जल्द इस दिशा में कदम उठाना चाहिए नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है जिसका पूरा जिम्मेवार स्थानीय प्रशासन होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.