ETV Bharat / state

Kangra News: डगवार में स्थापित होने वाले मिल्क प्लांट में एक से तीन लाख लीटर दूध होगा प्रोसेस्ड, मिल्क प्रोडक्ट भी होंगे तैयार - डगवार में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट

सुक्खू सरकार कांगड़ा के डगवार में 250 करोड़ रुपये की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने जा रही है. इससे कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चंबा जिला के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्लांट की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिल्क प्लांट की क्षमता एक लाख लीटर से तीन लाख लीटर तक होगी.

Sukhu announces for Kangra Milk Processing Plant
हिमाचल प्रदेश एनडीडीबी के सहयोग से 250 करोड़ रुपये का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट करेगा स्थापित
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:37 PM IST

शिमला: कांगड़ा के डगवार में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से एक अत्याधुनिक मिल्क प्रोसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्लांट के संचालन से लेकर विपणन संबंधी गतिविधियों के लिए एनडीडीबी की सहायता ली जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्लांट की समीक्षा बैठक ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिल्क प्लांट की क्षमता एक लाख लीटर से तीन लाख लीटर तक होगी, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले दूध के उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे.

'डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदने का वायदा किया है और राज्य सरकार इस वायदे को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डगवार में प्लांट की स्थापना से कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चंबा जिलों के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि एनडीडीबी द्वारा इन क्षेत्रों में दुग्ध संग्रहण प्रणाली के लिए एक सर्वेक्षण करवाया जाएगा.

  • जिला कांगड़ा के डगवार में डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इससे कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना व चंबा जिला के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे। इस संयंत्र की क्षमता तीन लाख लीटर तक होगी जिसमें… pic.twitter.com/zTmfH73qA8

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'दुग्ध उत्पादों में प्लास्टिक का विकल्प तलाश रही सरकार': मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि दुग्ध उत्पादों की पैकेजिंग में प्लास्टिक का उपयोग न हो. इसलिए प्रदेश सरकार प्लास्टिक के विकल्प भी तलाश कर रही है, जिससे राज्य की जलवायु और हवा को प्लास्टिक के हानिकारक तत्वों से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और पशुपालन और कृषि एक-दूसरे के पूरक हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना जरूरी है. वही बैठक में एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि इस मिशन के लिए हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. एनडीडीबी प्लांट के संचालन और दुग्ध उत्पादों के विपणन के लिए अपने खर्च पर दो सलाहकार भी उपलब्ध करवाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: आज होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट मीटिंग, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

शिमला: कांगड़ा के डगवार में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से एक अत्याधुनिक मिल्क प्रोसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले प्लांट के संचालन से लेकर विपणन संबंधी गतिविधियों के लिए एनडीडीबी की सहायता ली जाएगी. दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्लांट की समीक्षा बैठक ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिल्क प्लांट की क्षमता एक लाख लीटर से तीन लाख लीटर तक होगी, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले दूध के उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे.

'डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदने का वायदा किया है और राज्य सरकार इस वायदे को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डगवार में प्लांट की स्थापना से कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और चंबा जिलों के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि एनडीडीबी द्वारा इन क्षेत्रों में दुग्ध संग्रहण प्रणाली के लिए एक सर्वेक्षण करवाया जाएगा.

  • जिला कांगड़ा के डगवार में डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इससे कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना व चंबा जिला के दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे। इस संयंत्र की क्षमता तीन लाख लीटर तक होगी जिसमें… pic.twitter.com/zTmfH73qA8

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'दुग्ध उत्पादों में प्लास्टिक का विकल्प तलाश रही सरकार': मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि दुग्ध उत्पादों की पैकेजिंग में प्लास्टिक का उपयोग न हो. इसलिए प्रदेश सरकार प्लास्टिक के विकल्प भी तलाश कर रही है, जिससे राज्य की जलवायु और हवा को प्लास्टिक के हानिकारक तत्वों से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और पशुपालन और कृषि एक-दूसरे के पूरक हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करना जरूरी है. वही बैठक में एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह ने कहा कि इस मिशन के लिए हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी. एनडीडीबी प्लांट के संचालन और दुग्ध उत्पादों के विपणन के लिए अपने खर्च पर दो सलाहकार भी उपलब्ध करवाएगा.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: आज होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट मीटिंग, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.