हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व नादौन के विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार और गैर सरकारी संस्थाओं पर फूड सेफ्टी के नाम पर करोड़ों की उगाही करने का आरोप लगाया है.
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार और एनजीओ की मिलीभगत के कारण आर्थिक मंदी के दौर में व्यापारियों की समस्या दोगुना हो गई है. उन्होंने ने कहा कि फूड सेफ्टी के नाम गरीब व्यापारियों से 500 से1000 रुपये ठगे जा रहे हैं, जिस पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
एक ओर जहां बाजार में मंदी छाई है. वहीं, दूसरी ओर एनजीओ द्वारा जबरन की जा रही उगाही से व्यापारियों की कमर टूट गई है. उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संस्थाएं व्यापारियों को धमका रहा है कि अगर संस्था को पैसे नहीं मिले तो फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं दिया जाएगा.सुक्खू ने व्यापरियों से की जा रही नाजायज उगाही की निंदा की है और प्रदेश सरकार से मामले में जांच की मांग की है, जिससे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.