ETV Bharat / state

RSS के पूर्व जिला कार्यवाहक ने बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा पर लगाए गंभीर आरोप - पवन राणा पर गंभीर आरोप

आरएसएस के जिला कार्यवाहक रह चुके सुधीर शर्मा ने भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुधीर शर्मा ने पत्रकारों को जारी बयान में बताया कि भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा के इशारे पर चौपाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. जहां पर पुलिस ने उन्हें थाना में बुलाकर पवन राणा के खिलाफ बयानबाजी न करने की बात कही है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 9:42 PM IST

चौपाल: आरएसएस के जिला कार्यवाहक रह चुके सुधीर शर्मा ने भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार सुधीर शर्मा ने कुछ दिन पहले कांगड़ा जिला में भाजपा विधायक रमेश ध्वाला के समर्थन में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा को विधायक के कार्यक्षेत्र में दखलअंदाजी न करने की सलाह दी थी. जिसके बाद सुधीर शर्मा के खिलाफ पवन राणा को अनुचित धमकी देने के आरोप में शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.

भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा पर गंभीर आरोप

सुधीर शर्मा ने पत्रकारों को जारी बयान में बताया कि भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा के इशारे पर चौपाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. जहां पर पुलिस ने उन्हें थाना में बुलाकर पवन राणा के खिलाफ बयानबाजी न करने की बात कही है. जब प्रेस वार्ता कांगड़ा जिला में आयोजित की गई थी तो राजधानी शिमला से सैकड़ों किलोमीटर दूर दुर्गम क्षेत्र चौपाल में मामला दर्ज करने का क्या मतलब बनता है.

मामले में कार्रवाई नहीं होने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर इसी तरह से सच्चाई बोलने पर तंग किया गया तो उन्हें मजबूरन हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार मिशन रिपीट की बात कह रही है लेकिन जिस तरह से पवन राणा संगठन में कार्य कर रहे हैं, ऐसे हालातों में मिशन रिपीट केवल सपना ही नजर आ रहा है. पार्टी हाईकमान को मामले को लेकर जल्द इसका समाधान करना चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे.

ये है मामला

दरअसल, शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में देवत पंचायत के पबास गांव के रहने वाले प्रदीप धांगटा द्वारा सुधीर शर्मा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसमें प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा को अनुचित धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

चौपाल: आरएसएस के जिला कार्यवाहक रह चुके सुधीर शर्मा ने भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार सुधीर शर्मा ने कुछ दिन पहले कांगड़ा जिला में भाजपा विधायक रमेश ध्वाला के समर्थन में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा को विधायक के कार्यक्षेत्र में दखलअंदाजी न करने की सलाह दी थी. जिसके बाद सुधीर शर्मा के खिलाफ पवन राणा को अनुचित धमकी देने के आरोप में शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.

भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा पर गंभीर आरोप

सुधीर शर्मा ने पत्रकारों को जारी बयान में बताया कि भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा के इशारे पर चौपाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. जहां पर पुलिस ने उन्हें थाना में बुलाकर पवन राणा के खिलाफ बयानबाजी न करने की बात कही है. जब प्रेस वार्ता कांगड़ा जिला में आयोजित की गई थी तो राजधानी शिमला से सैकड़ों किलोमीटर दूर दुर्गम क्षेत्र चौपाल में मामला दर्ज करने का क्या मतलब बनता है.

मामले में कार्रवाई नहीं होने हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

सुधीर शर्मा ने कहा कि अगर इसी तरह से सच्चाई बोलने पर तंग किया गया तो उन्हें मजबूरन हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार मिशन रिपीट की बात कह रही है लेकिन जिस तरह से पवन राणा संगठन में कार्य कर रहे हैं, ऐसे हालातों में मिशन रिपीट केवल सपना ही नजर आ रहा है. पार्टी हाईकमान को मामले को लेकर जल्द इसका समाधान करना चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे.

ये है मामला

दरअसल, शिमला जिला के चौपाल पुलिस थाना में देवत पंचायत के पबास गांव के रहने वाले प्रदीप धांगटा द्वारा सुधीर शर्मा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसमें प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा को अनुचित धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.