शिमला: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर गांधी परिवार पर निशाना साधा है. हिमाचल विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रवाद संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे स्वामी ने गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज तक गांधी परिवार में से किसी ने भी 12 वीं पास नहीं की है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू भी इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी गए और वहां से फेल हो कर वापिस आए. उसके बाद सोनिया गांधी ने भी अपने एफिडेविट में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डिग्री पास की, लेकिन जब इसको लेकर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से जानकारी मांगी गई तो जानकारी मिली कि सोनिया यहां पढ़ी ही नहीं है.
जब इस पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने इसे टाइपिंग मिस्टेक बता दिया. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने भी अपनी डिग्री को लेकर झूठ बोला है कि मेरे पास भी डिग्री है. स्वामी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा और राष्ट्रवाद की परिभाषा बताते हुए कहा कि जो अपनी अस्मिता को पहचानता है और यह जानता है कि हम कौन है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश भक्त तो कोई भी हो सकता है. बाहर से यहां आया व्यक्ति भी खुद को देश भक्त कहता है जैसे सोनिया गांधी यहां आईं हैं, लेकिन उनमें अस्मिता नहीं है. सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि राष्ट्रवादी होने के साथ ही राष्ट्रीय चरित्र होना जरूरी है. इसके उदाहरण में उन्होंने मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका व्यक्तिगत चरित्र और ईमानदार छवि है, लेकिन राष्ट्रीय चरित्र नहीं था. इसकी वजह से वह इटेलियन लेडी सोनिया गांधी के आगे झुकने के साथ ही पाकिस्तान और अमेरिका के आगे भी झुका.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी से डरते थे. स्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय चरित्र तभी आता है जब हम सबसे पहले राष्ट्र को प्रथम रखते है. सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम राम गोडसे के बचाव में कहा कि गोडसे विचारों से पक्का था लेकिन उसने फैसला कर लिया था कि गांधी हिन्दू विरोधी हैं और इसी के कारण महात्मा गांधी पर गोली चलाई.
गोडसे ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए गांधी पर गोली चलाई लेकिन उसका फायदा भी जवाहर लाल नेहरू और गांधी परिवार को हुआ. सुब्रमण्यम स्वामी ने साफ शब्दों में कहा कि गोडसे द्वारा चलाई गई गोली से गांधी की हत्या हुई या उसमें कोई साजिश थी उस पर अभी मैं शोध कर रहा हुं जिसका बाद में पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: DC ऑफिस से कार्यालय शिफ्ट नहीं कर रहे डिप्टी मेयर शिमला, प्रशासन ने भेजा नोटिस