शिमला : कोरोना संक्रमण के चलते बाहरी राज्यो में फंसे लोगों और छात्रों को प्रदेश में लाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है. कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर के बाद अब सोमवार को चंडीगढ़ में फंसे करीब 350 छात्रों को लाने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने सोमवार को 17 बसें रवाना की. साथ ही तीन अधिकारियों को भेजा गया है.
मंगलवार सुबह सात बजे चड़ीगढ़ से बसें शिमला के लिए रवाना होगी. सभी छात्रों को स्वास्थ्य जांच के बाद ही शिमला लाया जाएगा. इन छात्रों को होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि चंडीगढ़ के छात्रों को लाने के लिए बसें भेजी गई है. साथ ही तीन अधिकारी तैनात किए गए है, जो कि पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि शिमला और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों की तरफ जाने वाले छात्रों के ही हिसाब से बसें लगाई गई हैं. रामपुर, रोहड़ू और चौपाल के छात्रों के लिए अलग अलग बसें लगाई गई हैं. छात्रों की यहां पर पूरी जांच की जाएगी. इसके लिए 20 टीमें लगाई गई है. इन लोगों को जांच के बाद ही घर जाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: BREAKING: मंडी जिले में मिला कोरोना का पहला मामला, प्रदेश में कुल 2 एक्टिव केस
डीसी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्हें अस्पताल के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते चंडीगढ़ में फंसे छात्रों को लाने की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है.
बता दें कि कोरोना को लेकर देशभर में लॉक डाउन किया गया है, जिससे बाहरी राज्यों में हिमाचल के हजारों छात्र फंसे हुए थे. सरकार ने पहले कोटा और अब चंडीगढ़ से छात्रों को लाने की कवायद शुरू की है. दो दिन में ही एक हजार से ज्यादा छात्रों को घरों तक पहुंचा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 40 दिनों बाद शिमला में खुली सभी तरह की दुकानें, बाजार में लौटी रौनक