शिमला: हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत छात्रों के हर शनिवार को करवाए जाने वाले क्विज में अब अन्य विषय भी शामिल किए जाएंगे. पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की ऑनलाइन स्टडी का आकलन करने के लिए समग्र शिक्षा की ओर से करवाए जा रहे इस क्विज में अब कक्षावार अलग-अलग विषय शामिल किए जाएंगे. विभाग की ओर से इस क्विज में बदवाल किया जा रहा है, जिससे छात्रों के लिए यह क्विज ओर ज्यादा फायदेमंद हो और बेहतर तरीके से छात्रों का आंकलन किया जा सके.
समग्र शिक्षा की ओर से पहली और दूसरी कक्षा के लिए गणित और अंग्रेजी, कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी के लिए ईवीएस व गणित, छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान विषय की भी क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएंगी. अगले सप्ताह तक समाजिक विज्ञान विषय को भी इसमें जोड़ दिया जाएगा.
अभी तक समग्र शिक्षा की ओर से मात्र दो ही विषयों में क्विज प्रतियोगिता करवाई जा रही थी, लेकिन अब इसमें नए विषयों को भी शामिल किया जा रहा है. इसके साथ ही बड़ी बात यह है कि विभाग की ओर से नवीं से जमा दो तक के छात्रों के लिए भी आने वाले हफ्तों में यह क्विज प्रतियोगिता करवाई जाएगी.
कुछ और बदलाव समग्र शिक्षा की ओर से इस क्विज प्रतियोगिता को लेकर किए गए हैं. अब छात्र इस क्विज में अपने जिले और ब्लॉक को पंजीकृत कर सकते हैं. वहीं, छात्र यू डाइस कोड दर्ज कर अपने स्कूल का पंजीकरण भी कर सकेंगे जिससे यह जानकारी भी मिल सकेगी कि स्कूल के छात्र इस क्विज कॉम्पिटिशन में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि प्रदेश भर से पिछले कुछ हफ्तों में दो लाख से अधिक छात्रों ने स्कूल में भाग लिया है, जबकि इस हफ्ते 90 हजार बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया है. विभाग की ओर से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस क्विज में भाग लें. पहली से लेकर आठवीं तक के 3 लाख और 9वीं से जमा दो तक के दो लाख विद्यार्थी आने वाले समय में इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
बता दें कि समग्र शिक्षा अभियान की ओर से व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थियों के क्विज करवाए जा रहे हैं, जिसके माध्यम से छात्र अपना आकलन खुद कर पा रहे हैं कि वह ऑनलाइन पढ़ाई से कितना सीख पा रहे हैं.
पढ़ें: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वाकनाघाट में शुरू होंगे 5 नए सपेश्ल ट्रेनिंग कोर्स: CM जयराम