शिमला: कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े कॉलेजों में दोबारा रौनक लौट आई है. छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ रोजगार के अवसर देने के लिए कॉलेज के प्लेसमेंट सेल कंपनियों को आमंत्रित कर रहे हैं.
कोरोना के चलते इस बार कॉलेज के प्लेसमेंट सेल व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्रों का सीधा संवाद कंपनियों के साथ करवाने जा रहे हैं. कोविड को लेकर जारी एसओपी के तहत कॉलेज परिसर में अधिक भीड़ न हो, इसलिए इस बार कॉलेज परिसर के बजाए व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया जा रहा है.
इन छात्रों को प्लेसमेंट में जाएगी प्राथमिकता
शिमला का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली इस बार छात्रों के ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित करवाने जा रहा है. बता दें कि मुंबई की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी के लिए संजौली कॉलेज के प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों के इंटरव्यू करवाए जाएंगे. खास बात ये हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र यानी जिन छात्रों के परिवार की वार्षिक आय दो लाख से कम हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए पहले मौका दिया जाएगा. इसके लिए मशोबरा एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज ने संजौली कॉलेज से ऐसे छात्रों का डाटा भी मांगा है.
छात्रों तक आसानी से पहुंचेगी जानकारी
वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों का डाटा एकत्रित करने के बाद कॉलेज का प्लेसमेंट सेल व्हाट्सएप पर जॉब इंटरव्यू के लिए एक ग्रुप बनाएगा, जिसमें कंपनियों को भी जोड़ा जाएगा. साथ ही प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों को भी जोड़ा जाएगा. इससे कंपनियों से मिलने वाले जॉब ऑप्शन के बारे में छात्रों तक आसानी से जानकारी पहुंचेगी और वे भी ग्रुप के माध्यम से सीधा संवाद कर सकेंगे.
आरकेएमवी कॉलेज में नहीं प्लेसमेंट सेल
यूजीसी के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालयों सहित कॉलेजों में प्लेसमेंट सेल होना अनिवार्य है. इसमें राजधानी के संजौली कॉलेज और कोटशेरा कॉलेज में ही प्लेसमेंट सेल बनाए गए हैं, जबकि लड़कियों के सबसे बड़े कॉलेज आरकेएमवी में प्लेसमेंट सेल नहीं हैं.
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली और कोटशेरा कॉलेज में बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स के अलावा वोकेशनल कोर्स जिनमें रिटेल प्रबंधन, टूरिज्म एंवं हॉस्पिटैलिटी प्रबंधन विषय पढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा आरकेमएवी कॉलेज में फिलहाल बीसीए और पीजीडीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स भी पढ़ाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक, यहां से मिली थी राशि