शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय(HPU) के आदेशों के बावजूद छात्र संगठन विश्वविद्यालय की आधिकारिक अधिसूचना पर अपने-अपने संगठन का चिन्ह (Logo) लगा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 25 जून को इस बाबत आदेश जारी किए गए थे.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदेशों में स्पष्ट किया था कि छात्र संगठन किसी भी आधिकारिक सूचना पर अपना लोगो नहीं लगा सकते, लेकिन बावजूद इसके छात्र संगठन मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं.
ABVP-SFI ने अधिसूचना पर लगाया अपना लोगो
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से 30 जून को पुस्तकालय खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की तरफ से विश्वविद्यालय की इस आधिकारिक अधिसूचना पर अपने संगठन के नाम का लोगो लगाया गया है.
यही नहीं, छात्र संगठनों की ओर से इसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट भी किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से आदेशों को जारी हुए बमुश्किल 5 दिन ही हुए हैं, लेकिन यह छात्र संगठन विवि प्रशासन की ओर से जारी आदेशों की खुलेआम अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.
छात्र संगठनों को भी प्रेषित की गई थी आदेशों की प्रति
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन वेलफेयर स्टडी प्रो. नैन सिंह की ओर से जारी सर्कुलर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेशनल स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के इकाई अध्यक्षों को भी सौंपा गया था, लेकिन बावजूद इसके छात्र संगठन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.
कड़ी कार्रवाई की दी थी चेतावनी
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेशों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई थी. अब देखना यह होगा कि छात्र संगठनों की ओर से खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाने पर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र संगठनों पर क्या कार्रवाई करता है.
ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेगी HPU लाइब्रेरी, यहां जानिए शेड्यूल