शिमला: कोरोना कर्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. सोमवार को पिछले 24 घंटों में 656 नए मामले सामने आए हैं और 1,444 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़ा कहीं ना कहीं राहत देने वाला है. रविवार को भी 18 लोगों की मौत हुई थी. हिमाचल में अब तक 1 लाख 95 हजार 755 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 84 हजार 878 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 7,555 है.
प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 14 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. कोरोना कर्फ्यू के बीच पर्यटन कारोबारियों को प्रदेश सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिली.
1,444 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
656 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 95 हजार 755 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 1,444 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,299 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 84 हजार 878 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 7 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
![corona cases in himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12053102_corona_cases.jpg)
कुल 20,35,502 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 20,17,058 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 18,39,411 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 336 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
5 हजार बेड उपलब्ध
हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,888 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
![medical facility in himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12053102_bed.jpg)
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में सोमवार को (7 जून) को 45 से 60 वर्ष के 2,939 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 48 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,096 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 105 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,69,711 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,576 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,31,694 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,763 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
![corona vaccination in himachal pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12053102_vaccination.jpg)
ये भी पढ़ें: मिशन रिपीट से पहले सीएम जयराम के राजनीतिक कौशल की परीक्षा लेंगे तीन बाई-इलेक्शन
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जैसे-जैसे धीमा होगा कोरोना, वैसे ही गति पकड़ेगा इको टूरिज्म