शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें. वहीं, सीएम जयराम ने कहा कि स्थिति को देखते हुए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. इस पर अंतिम मुहर आगामी होने वाली कैबिनेट बैठक में लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि हिमाचल में कोविड के मामलों में वृद्धि तो हो रही है लेकिन रिकवरी रेट भी अब बढ़ना शुरू हो गया है.
हिमाचल में कोरोना से 'जंग'
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब वहां पर 5 हजार हो गई है. अभी हिमाचल प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 3,841 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 2,506 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 283 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं.
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में शुक्रवार (21 मई) को 45 से 60 वर्ष के 8,860 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 118 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,997 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 29 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,11,482 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,223 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,11,123 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,326 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है. प्रदेश में अभी तक 18 से 44 वर्ष तक के 40,353 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.
4,533 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
2,662 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 75 हजार 384 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को 4,533 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,638 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 41 हजार 198 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 15 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 18,06,900 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 16,29,443 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 2,073 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 26 मई के बाद भी जारी रह सकता है कर्फ्यू, सीएम ने दिए संकेत