शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालात ये हैं प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. कुछ जिले कोरोना मुक्त होने के बाद फिर से कोरोना के चपेट में आ गए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हिमाचल सरकार ने बंदिशें बढ़ा दी हैं.
हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें. कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश में 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है.
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए 17 मई शुरू होगा वैक्सीनेशन
उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 17 मई, 2021 से केवल उन्हीं लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिनकी कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण के लिए स्लॉट निर्धारित की गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीकाकरण के लिए पूर्व में अपना पंजीकरण करवाया है, उन्हें टीकाकरण के लिए पोर्टल पर अपनी स्लॉट फिर से निर्धारित करनी होगी. उन्होंने 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया है, कि वे उनके लिए पोर्टल पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर जाएं, क्योंकि बिना निर्धारित शेड्यूल के टीकाकरण नहीं किया जाएगा.
हिमाचल में कोरोना से 'जंग'
हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए 3,346 बेड हैं रिजर्व रखे गए हैं. इसमें 1804 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 750 वेंटिलेटर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में पर्याप्त इंतजाम हैं. मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कोविड सेवाओं के लिए चिन्हित प्रदेश के इन अस्पतालों में 5,895 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 1839 बी-टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं.
हिमाचल में वैक्सीनेशन
प्रदेश में रविवार को 45 से 60 वर्ष के 2,025 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 111 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 808 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 86 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 8,78,873 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 69,969 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 6,99,453 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,230 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
4,974 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
2,378 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 60 हजार 240 पर जा पहुंचा है. रविवार को 4,974 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,311 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 20 हजार 990 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 17 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 17,33,730 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 17,33,730 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,69,635 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 3,855 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें: शिमला में कोरोना कर्फ्यू में नियमों का उल्लंघन, 5 हजार से ज्यादा लोगों के काटे गए चालान
हिमाचल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त
प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी जिले में इस इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. वर्तमान समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में कुल 3,989 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक में उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन से पूछा- कहां हैं पंचेन लामा, 1995 में चीनी प्रशासन ने सपरिवार किया था अपहरण!