ETV Bharat / state

108 वर्ष की उम्र में भी तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं देवकी नंद, 6 भाषाओं का रखते हैं ज्ञान - लाहौर

देवकी नंद अपने जमाने के मैट्रिक पास है. एक अध्यापक के पद से रिटायर हुए देवकी नंद अभी भी 6 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं. जिनकी उम्र 108 वर्ष है, लेकिन आज भी वो तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं.

Story of 108 year old man
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 6:32 PM IST

रामपुरः आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान जहां कई बीमारियों की चपेट में आ रहा है वहीं, उसकी औसत उम्र भी घट रही है. आधुनिकता के इस युग में लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और कई तरह के नशे व मासाहारी भोजन से घिरे हुए है.

आज हम आपको हिमाचल के रामपुर क्षेत्र के एक ऐसे बुजुर्ग से मिलाते हैं जिनकी उम्र 108 वर्ष है, लेकिन आज भी वो तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं. नाम है देवकी नंद चौहान. जन्म 23 सितंबर 1911, निवासी रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ननखरी का मंडोली गांव.

Story of 108 year old man
देवकी नंद चौहान

देवकी नंद अपने जमाने के मैट्रिक पास है. उन्होंने अपनी मैट्रिक लाहौर से पूरी की. एक अध्यापक के पद से रिटायर हुए देवकी नंद अभी भी 6 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं. देवकी नंद का कहना है कि वह अभी भी अपने घर से रामपुर, शिमला और चंडीगढ़ जैसे भिन्न-भिन्न स्थानों पर अकेले जाते हैं. साथ ही अपना पूरा काम स्वयं करते हैं.

108 वर्ष के देवकी नंद रामपुर बाजार और अस्पताल अकेले ही आते हैं, उनका कहना है कि यदि स्वस्थ रहना है तो हर नागरिक को शाखाहारी भोजन करना चाहिए और साफ-सुथरे वातावरण में रहना जरूरी है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि यदि हम नशे आदि का प्रयोग करते हैं तो हम अपनी जिंदगी को सीधे तौर पर खराब कर रहे हैं. हमें इस तरह के मादक पदार्थों से अपने जीवन को बचाना चाहिए तभी हम सुखी वह लंबा जीवन जी सकते हैं.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिल हुए भावुक

रामपुरः आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान जहां कई बीमारियों की चपेट में आ रहा है वहीं, उसकी औसत उम्र भी घट रही है. आधुनिकता के इस युग में लोग अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और कई तरह के नशे व मासाहारी भोजन से घिरे हुए है.

आज हम आपको हिमाचल के रामपुर क्षेत्र के एक ऐसे बुजुर्ग से मिलाते हैं जिनकी उम्र 108 वर्ष है, लेकिन आज भी वो तंदरुस्ती की मिसाल पेश कर रहे हैं. नाम है देवकी नंद चौहान. जन्म 23 सितंबर 1911, निवासी रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ननखरी का मंडोली गांव.

Story of 108 year old man
देवकी नंद चौहान

देवकी नंद अपने जमाने के मैट्रिक पास है. उन्होंने अपनी मैट्रिक लाहौर से पूरी की. एक अध्यापक के पद से रिटायर हुए देवकी नंद अभी भी 6 भाषाओं का ज्ञान रखते हैं. देवकी नंद का कहना है कि वह अभी भी अपने घर से रामपुर, शिमला और चंडीगढ़ जैसे भिन्न-भिन्न स्थानों पर अकेले जाते हैं. साथ ही अपना पूरा काम स्वयं करते हैं.

108 वर्ष के देवकी नंद रामपुर बाजार और अस्पताल अकेले ही आते हैं, उनका कहना है कि यदि स्वस्थ रहना है तो हर नागरिक को शाखाहारी भोजन करना चाहिए और साफ-सुथरे वातावरण में रहना जरूरी है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि यदि हम नशे आदि का प्रयोग करते हैं तो हम अपनी जिंदगी को सीधे तौर पर खराब कर रहे हैं. हमें इस तरह के मादक पदार्थों से अपने जीवन को बचाना चाहिए तभी हम सुखी वह लंबा जीवन जी सकते हैं.

पढ़ेंः पीएम मोदी ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि, परिवार से मिल हुए भावुक

Intro:रामपुर बुशहर 7 अगस्त मीनाक्षी


Body:आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी उम्र 108 साल की है।
यह इंसान 108 साल की उम्र में भी बेहतरीन जज्बा रखते हैं इनका नाम देवकी नंद चौहान जन्म 23 सितंबर 1911 में हुआ है यह निवासी रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ननखरी के मंडोली गांव के हैं देवकी नंद उस जमाने के मैट्रिक पास लाहौर से है और एक अध्यापक के पद से रिटायर हुए हैं देवकी नंद अभी भी 6 भाषाओं का ज्ञान रखती है देवकी नंद का कहना है कि वह अभी भी अपने घर से रामपुर शिमला चंडीगढ़ जैसे भिन्न-भिन्न स्थानों पर अकेले जाते हैं और अपना काम स्वयं करते हैं यदि उन्हें कहीं पता नहीं चलता है तो वह पुलिस के नंबर पर फोन करके उनकी सहायता लेते हैं जो उन्हें उन स्टेशन या बस में बिठा देती है 108 साल की उम्र में देवकी नंद रामपुर बाजार वर्क न्यारी अस्पताल अकेले ही आते हैं जबकि ने के बोलने सुनने देखने में भी कोई कमी नहीं है उनका कहना है कि यदि स्वस्थ रहना है तो हर नागरिक को शाखाहारी भोजन करना चाहिए और साफ सुथरे वातावरण में रहना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि यदि हम नशे आदि का प्रयोग करते हैं तो हम अपनी जिंदगी को सुनाएं ही खराब कर रहे हैं हमें इस तरह के मादक पदार्थों से अपने जीवन को बचाना चाहिए तभी हम सुखी वह लंबा जीवन जी सकते हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.