शिमला: प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए शिमला विधानसभा के समीप बनाए गए भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य पुस्तकालय को अब जल्द ही पानी और सीवरेज कनेक्शन मुहैया करवाया जाएगा. पुस्तकालय के उद्घाटन के दो माह बाद अब शिक्षा विभाग इस प्रक्रिया को पूरा करेगा.
इस राज्य पुस्तकालय का उद्घाटन होने के बाद भी छात्रों को यहां पढ़ने की सुविधा अभी तक नहीं मिल पाई है. इसकी वजह यही है कि इस पुस्तकालय में अभी तक सीवरेज और पानी कनेक्शन ही नहीं लग पाया है. इसी के चलते जिस उद्देश्य से इस राज्य पुस्तकालय का निर्माण किया गया था वो पूरा नहीं हो पा रहा है.
बता दें कि फरवरी माह में विधानसभा के पास बने स्टेट लाइब्रेरी के इस नए भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था. उद्घाटन वाले दिन मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय के इस नए भवन की कई खूबियां ओर सुविधाएं भी गिनाई थी, लेकिन इन खूबियों ओर विशेषताओं की बात तो बाद में है पर अभी तक इस भवन में पानी और सीवरेज कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं ही मुहैया नहीं करवाई गई हैं.
इस मामले पर शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ.अमरजीत शर्मा ने कहा कि राज्य पुस्तकालय में सीवरेज सहित अन्य सुविधाएं जल्द मुहैया करवा दी जाएंगी और जल्द ही इस पुस्तकालय को छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा.
पुस्तकालय के भवन के अंदर सभी हाईटेक सुविधाएं छात्रों को मुहैया करवाई गई हैं, लेकिन पानी और सीवरेज की आवश्यक सुविधा अभी तक भी इस पुस्तकालय को नहीं मिल पाई है. सरकार भी बस भवन का उद्घाटन कर यहां पट्टिका लगा कर ही संतुष्ट हो गई है.
विधानसभा के निकट कैनेडी चौक में 10 करोड़ की लागत से राज्य पुस्तकालय के इस नए भवन का निर्माण 2 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में किया गया है. इस पुस्तकालय में 72,400 के करीब पुस्तकों का संग्रह है जो कि छात्रों सहित शोधकर्ता छात्रों और पढ़ने का शौक रखने वाले आम लोगों के लिए उपयोगी होगा. इस पुस्तकालय को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है जिसमें अध्ययन कक्ष, पटल, लाइब्रेरियन कक्ष, पुस्तकों को निकालने और जमा करने के साथ ही कंप्यूटर अनुभाग, तकनीकी अनुभाग, कैंटीन, बाइंडिंग क्षेत्र, सर्वर कक्ष, बिजली कक्ष ओर डिजिटलाइजेशन अनुभाग भी अलग-अलग बनाए गए हैं.
पुस्तकालय को इन्फिलिबिनेट के साथ जोड़ा गया है जिससे अन्य पुस्तकालयों की किताबों को भी छात्र इस पुस्तकालय में आसानी से पढ़ सकते है.