शिमला: हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा एवं स्वरोजगार को प्राथमिकता दे रही है, ताकि प्रदेश के युवा वर्ग को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध हो सके. आईटीआई सुन्नी में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आईटीआई यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सबल बनाया जाएगा, ताकि रोजगार के नए अवसर मिले. इसके लिए सरकार ITI में नए ट्रेड शुरू कर रही है.
4 दिवसीय जिला स्तरीय ITI छात्र खेल कूद प्रतियोगिता में शिमला जिले के 19 आईटीआई के लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि शिमला में ITI सुन्नी में मेकाट्रॉनिक ट्रेड आरंभ किया गया है. इस संस्थान को आदर्श ITI का दर्जा भी प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र में चल रहे पावर प्रोजेक्ट में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में अग्रसर है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार राज्य ग्रामीण ओलंपियाड का आयोजन करेगी, जिसमें 40 हजार युवक व युवतियां भाग लेंगे. इस ओलिंपियाड में क्रिकेट खेल को छोड़कर अन्य खेलों की प्रतिस्पर्धाएं होंगी, ताकि अन्य खेलों को भी बढ़ावा मिल सके, खेल अधोसंरचना खंड व जिला स्तर पर मजबूत हो और ग्रामीण प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उचित मंच मिल सके.
उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रूपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज कटासनी में स्थापित की जा रही है. जिससे क्षेत्र की आर्थिकी को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें कोल डैम और पोंग डैम में राज्य के युवाओं को इनका प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह स्वरोजगार की ओर बढ़ें और उनको अच्छा आय प्राप्त हो. इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत सुन्नी प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामा देवी, कांग्रेस के खंड अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उप निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग संजय गुप्ता, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष प्रदीप वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम जनता के लिए खोला राष्ट्रपति निवास 'दि रिट्रीट'