ETV Bharat / state

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल, देखिए ईटीवी भारत के साथ

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 11:47 PM IST

एक राज्य के तौर पर हिमाचल 50 बरस का होने वाला है. पहाड़ों पर बसा छोटा सा राज्य हिमाचल कई पैमानों पर आज देश के बड़े-बड़े राज्यों को भी चुनौती दे रहा है.

special story on Himachal statehood day
हिमाचल के पूर्णराजस्व के 50 साल

शिमला: एक राज्य के तौर पर हिमाचल 50 बरस का होने वाला है. पहाड़ों पर बसा छोटा सा राज्य हिमाचल कई पैमानों पर आज देश के बड़े-बड़े राज्यों को भी चुनौती दे रहा है. उत्तर-पश्चिमी भारत का एक छोटा सा राज्य हिमाचल, जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है.

इतिहास के पन्नों को पलटा जाए, तो 19वीं शताब्दी में राजा रणजीत सिंह ने इस क्षेत्र के अनेक हिस्सों पर राज किया. जब अंग्रेज यहां आए, तो उन्होंने गोरखा लोगों को पराजित करके कुछ राजाओं की रियासतों को अपने साम्राज्य में मिला लिया था.

प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों की खूबसूरती ने अंग्रेजों को अपनी ओर आकर्षित किया. यहां कि जलवायु को देखते हुए पहाड़ों की रानी शिमला को अंग्रेजों ने अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया. फिर आजादी के बाद हिमाचल की राजनीति और भूगोल में कई परिवर्तन हुए. जनवरी 1948 को सोलन में शिमला हिल्स स्टेट्स यूनियन का सम्मेलन हुआ. हिमाचल प्रदेश के निर्माण की घोषणा इसी सम्मेलन में ही की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

इस सम्मेलन में यशवंत सिंह परमार ने इस बात पर जोर दिया कि हिमाचल प्रदेश का निर्माण और विकास तभी संभव है, जब हिमाचल को अलग राज्य का दर्जा मिलेगा. इसे सजाने, संवारने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रदेश की जनता के हाथ होगी. शायद यही वो नीव थी, जिसपर आगे चलकर हिमाचल की बुनियाद खड़ी होनी थी.

15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आया. अप्रैल 1948 में इस क्षेत्र की 27,018 वर्ग कि.मी. में फैली लगभग 30 रियासतों को मिलाकर इस राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. उस समय हिमाचल प्रदेश में चार जिला महासू, सिरमौर, चंबा, मंडी शामिल किए गए थे. उस समय प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 27018 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या लगभग 9 लाख 35 हजार के करीब थी. 1948 में ही सोलन की नालागढ़ रियासत को हिमाचल में शामिल किया गया था.

सन् 1950 में प्रदेश की सीमाओं का पुनर्गठन किया गया. उस दौरान पंजाब के नालागढ़ से फिर सात गांव लेकर सोलन तहसील में शामिल किए गए थे. फिर एक दिन वो भी आया जब वर्ष 1952 भारत के प्रथम आम चुनावों के साथ हिमाचल में भी चुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी. 24 मार्च 1952 को प्रदेश की बागडोर बतौर मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार ने संभाली थी.

साल दर साल हिमाचल अब अपने वजूद को पाने लग गया था. वर्ष 1966 में पंजाब का पुनर्गठन किया गया. संजौली, भराड़ी, कुसुमपटी आदि क्षेत्र जो पहले पंजाब में थे उन्हें हिमाचल प्रदेश में शामिल कर दिया गया. अपने अस्तित्व की लड़ाई में हिमाचल समय के साथ-साथ आगे बढ़ता गया. आखिर कार वो दिन भी आया जब हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा 25 जनवरी 1971 को मिला.

25 जनवरी की वो सुबह बाकी दिनों से बिल्कुल अलग थी. बर्फ की सफेद चादर के बीच लिपटी पहाड़ों की रानी उस दिन एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनने जा रही थी. भारी बर्फबारी के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी शिमला के अनाडेल ग्राउंड पर उतरी. जिसके बाद वह सीधे रिज मैदान की तरफ रुकसत हो गई.

ऐतिहासिक रिज मैदान से तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया. जिसके बाद हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार शिमला के लेडीज पार्क में नाटी पर खूब झूमे थे. कड़ाके की ठंड में भी यह घोषणा सुनने के लिए रिज मैदान पर हजारों लोग जमा हुए थे. इस एलान के बाद प्रदेश भर में नाटियों का दौर शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की बहादुर बेटी को सम्मान, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

शिमला: एक राज्य के तौर पर हिमाचल 50 बरस का होने वाला है. पहाड़ों पर बसा छोटा सा राज्य हिमाचल कई पैमानों पर आज देश के बड़े-बड़े राज्यों को भी चुनौती दे रहा है. उत्तर-पश्चिमी भारत का एक छोटा सा राज्य हिमाचल, जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है.

इतिहास के पन्नों को पलटा जाए, तो 19वीं शताब्दी में राजा रणजीत सिंह ने इस क्षेत्र के अनेक हिस्सों पर राज किया. जब अंग्रेज यहां आए, तो उन्होंने गोरखा लोगों को पराजित करके कुछ राजाओं की रियासतों को अपने साम्राज्य में मिला लिया था.

प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों की खूबसूरती ने अंग्रेजों को अपनी ओर आकर्षित किया. यहां कि जलवायु को देखते हुए पहाड़ों की रानी शिमला को अंग्रेजों ने अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया. फिर आजादी के बाद हिमाचल की राजनीति और भूगोल में कई परिवर्तन हुए. जनवरी 1948 को सोलन में शिमला हिल्स स्टेट्स यूनियन का सम्मेलन हुआ. हिमाचल प्रदेश के निर्माण की घोषणा इसी सम्मेलन में ही की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

इस सम्मेलन में यशवंत सिंह परमार ने इस बात पर जोर दिया कि हिमाचल प्रदेश का निर्माण और विकास तभी संभव है, जब हिमाचल को अलग राज्य का दर्जा मिलेगा. इसे सजाने, संवारने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी प्रदेश की जनता के हाथ होगी. शायद यही वो नीव थी, जिसपर आगे चलकर हिमाचल की बुनियाद खड़ी होनी थी.

15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आया. अप्रैल 1948 में इस क्षेत्र की 27,018 वर्ग कि.मी. में फैली लगभग 30 रियासतों को मिलाकर इस राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया. उस समय हिमाचल प्रदेश में चार जिला महासू, सिरमौर, चंबा, मंडी शामिल किए गए थे. उस समय प्रदेश का कुल क्षेत्रफल 27018 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या लगभग 9 लाख 35 हजार के करीब थी. 1948 में ही सोलन की नालागढ़ रियासत को हिमाचल में शामिल किया गया था.

सन् 1950 में प्रदेश की सीमाओं का पुनर्गठन किया गया. उस दौरान पंजाब के नालागढ़ से फिर सात गांव लेकर सोलन तहसील में शामिल किए गए थे. फिर एक दिन वो भी आया जब वर्ष 1952 भारत के प्रथम आम चुनावों के साथ हिमाचल में भी चुनाव हुए. जिसमें कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी. 24 मार्च 1952 को प्रदेश की बागडोर बतौर मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार ने संभाली थी.

साल दर साल हिमाचल अब अपने वजूद को पाने लग गया था. वर्ष 1966 में पंजाब का पुनर्गठन किया गया. संजौली, भराड़ी, कुसुमपटी आदि क्षेत्र जो पहले पंजाब में थे उन्हें हिमाचल प्रदेश में शामिल कर दिया गया. अपने अस्तित्व की लड़ाई में हिमाचल समय के साथ-साथ आगे बढ़ता गया. आखिर कार वो दिन भी आया जब हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा 25 जनवरी 1971 को मिला.

25 जनवरी की वो सुबह बाकी दिनों से बिल्कुल अलग थी. बर्फ की सफेद चादर के बीच लिपटी पहाड़ों की रानी उस दिन एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनने जा रही थी. भारी बर्फबारी के बीच तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी शिमला के अनाडेल ग्राउंड पर उतरी. जिसके बाद वह सीधे रिज मैदान की तरफ रुकसत हो गई.

ऐतिहासिक रिज मैदान से तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया. जिसके बाद हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार शिमला के लेडीज पार्क में नाटी पर खूब झूमे थे. कड़ाके की ठंड में भी यह घोषणा सुनने के लिए रिज मैदान पर हजारों लोग जमा हुए थे. इस एलान के बाद प्रदेश भर में नाटियों का दौर शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की बहादुर बेटी को सम्मान, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

Intro:Body:

FSDFSDFSDF


Conclusion:
Last Updated : Jan 24, 2020, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.