ETV Bharat / state

बेटियों के साथ हो रहे अपराध के कारण हिमाचल शर्मसार, 2020 में बढ़े मामले - mandi latest news

हिमाचल प्रदेश में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खास कर महिलाओं के प्रति अपराध के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. महिलाओं के प्रति अपराध की बात करें तो लॉकडाउन के दौरान भी हिमाचल में अपराध कम नहीं हुए हैं बल्कि इस साल सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रति अपराध हुआ है. ये पुलिस के आंकड़े ब्यान कर रहे हैं. 2020 में महिला के प्रति विभिन्न अपराध के तहत 15 43 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें रेप के 310, दहेज का 1, हर्ट के 624, महिला से छेड़खानी 242 मामले दर्ज हुए हैं.

special-story-of-etv-bharat-on-crime-with-women-in-himachal-pradesh
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 8:04 PM IST

शिमला/मंडी: देवभूमि हिमाचल जहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ शांत वातवरण जहां कभी अंग्रेज भी अपनी छुट्टियां मनाने आते थे और शिमला को अपनी राजधानी बनाया था, लेकिन अब वहीं, अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खास कर महिलाओं के प्रति अपराध के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं.

महिलाओं के प्रति अपराध की बात करें तो लॉकडाउन के दौरान भी हिमाचल में अपराध कम नहीं हुए हैं बल्कि इस साल सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रति अपराध हुआ है. ये पुलिस के आंकड़े ब्यान कर रहे हैं. 2020 में महिला के प्रति विभिन्न अपराध के तहत 15 43 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें रेप के 310, दहेज का 1, हर्ट के 624, महिला से छेड़खानी 242 मामले दर्ज हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

महिलाएं सुरक्षित रहें यह पुलिस की प्राथमिकता

ऐसे में पुलिस महिला को सुरक्षा देने के लिए प्रयास कर रहा है और महिला को अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाने में परेशानी ना हो. इसके लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानून को महिलाओं तक पहुंचाने और उन्हें उनके अधिकार बताने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के प्रति पुलिस का क्या रुख है यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने जब शिमला सिटी के एएसपी प्रवीर ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित रहें यह नए डीजीपी संजय कुंडू की पहली प्राथमिकता है.

उनका कहना था कि जब भी महिला के साथ कोई भी अपराध होता है तो वह खुल कर अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सके इसके लिए शिमला में पहला महिला थाना खोला गया. महिला थाना में सभी महिला पुलिस है जहां कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.

'गुड़िया के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी थी'

एएसपी ने बताया कि 3 साल पहले कोटखाई में एक स्कूल जा रही लड़की गुड़िया के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद गुड़िया हेल्प लाइन शुरू की गई जिसमें 1515 पर कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत कर सकती है. इसके अलावा शक्ति बटन एप शुरू किया गया है.

यही नहीं व्हाट्सएप नंबर ई-मेल के जरिये महिला अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकती है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा कुछ गांव में ऐसे भी महिला है जिनको उन्हें अपने अधिकार पता नहीं है. ऐसे में पुलिस ने ठियोग में जागृति अभियान शुरू किया था जिसमें पुलिस घर-घर जा कर महिलाओं को जागरूक करेगी और उन्हें उनके अधिकार बताएगी. इसके अलावा महिला को सक्षम बनाने के लिए पुलिस स्कूलो में जा कर छात्राओं को जूडो कराटे सिखाती हैं जिससे लड़कियां सक्षम बन सके और अपनी खुद रक्षा कर सके.

कोई भी महिला अपनी शिकायत कर सकती हैं

वहीं, महिला सुरक्षा के बारे में बताते हुए पेशे से एडवोकेट शीतल ब्यास ने बताया कि जयराम सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए बहुत से योजना शुरू की है जिसमें गुड़िया हेल्प लाइन, शक्ति बटन है व सीएम हेल्प लाइन 1100 है. जिसमें कोई भी महिला अपनी शिकायत कर सकती हैं.

वहीं, शक्ति बटन कोई भी महिला यह एप से बिना इंटरनेट से अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकती है. उनका कहना था कि अभी भी जमीनी स्तर पर योजनाएं नहीं पहुंची है जिसके कारण महिला को अपने अधिकार नहीं पता है, लेकिन सरकार सभी महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए प्रयास कर रही है.

महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है

एक अन्य महिला का कहना था कि महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है और सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई हैं जिसमें महिला थाना, गुड़ियां हेल्प लाइन, शक्ति बटन, सीएम हेल्प लाइन है. जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास आया है कि कोई तो है जो उनकी रक्षा करेगा.

मंडी जिला की बात की जाए तो 47 मामले आए सामने

साल 2020 में गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के माध्यम से मंडी जिला में 150, आपातकाल हेल्पलाइन 112 पर 3000 शिकायत दर्ज की गई है. वहीं, जिला में जो महिलाएं अपनी शिकायत थाने में आकर दर्ज नहीं करवा सकती हैं उनके लिए महिला थाना का नंबर 9317221091 जारी किया गया है और पुलिस टीम द्वारा ऐसी महिलाओं के घर जाकर भी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

2020 में मर्डर के मामलों में इजाफा हुआ

साल 2020 में जिला में महिलाओं के साथ अपराध के 290 मामले दर्ज हुए थे. वहीं, वर्ष 2019 की अपेक्षा मंडी जिला में महिलाओं के साथ रेप और किडनैपिंग के मामलों में गिरावट आई है. वहीं, साल 2020 में मर्डर के मामलों में इजाफा हुआ. महिला थाना मंडी में साल 2020 में महिलाओं के साथ अपराध के 47 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 9 रेप, 8 छेड़छाड़, 7 किडनैपिंग व 23 मामले अन्य आईपीसी की धारा के तहत दर्ज हुए हैं.

शिमला/मंडी: देवभूमि हिमाचल जहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ शांत वातवरण जहां कभी अंग्रेज भी अपनी छुट्टियां मनाने आते थे और शिमला को अपनी राजधानी बनाया था, लेकिन अब वहीं, अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खास कर महिलाओं के प्रति अपराध के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं.

महिलाओं के प्रति अपराध की बात करें तो लॉकडाउन के दौरान भी हिमाचल में अपराध कम नहीं हुए हैं बल्कि इस साल सबसे ज्यादा महिलाओं के प्रति अपराध हुआ है. ये पुलिस के आंकड़े ब्यान कर रहे हैं. 2020 में महिला के प्रति विभिन्न अपराध के तहत 15 43 मामले दर्ज हुए हैं. जिसमें रेप के 310, दहेज का 1, हर्ट के 624, महिला से छेड़खानी 242 मामले दर्ज हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

महिलाएं सुरक्षित रहें यह पुलिस की प्राथमिकता

ऐसे में पुलिस महिला को सुरक्षा देने के लिए प्रयास कर रहा है और महिला को अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाने में परेशानी ना हो. इसके लिए सरकार द्वारा बनाए गए कानून को महिलाओं तक पहुंचाने और उन्हें उनके अधिकार बताने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के प्रति पुलिस का क्या रुख है यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने जब शिमला सिटी के एएसपी प्रवीर ठाकुर से बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित रहें यह नए डीजीपी संजय कुंडू की पहली प्राथमिकता है.

उनका कहना था कि जब भी महिला के साथ कोई भी अपराध होता है तो वह खुल कर अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सके इसके लिए शिमला में पहला महिला थाना खोला गया. महिला थाना में सभी महिला पुलिस है जहां कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.

'गुड़िया के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी थी'

एएसपी ने बताया कि 3 साल पहले कोटखाई में एक स्कूल जा रही लड़की गुड़िया के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद गुड़िया हेल्प लाइन शुरू की गई जिसमें 1515 पर कोई भी पीड़ित महिला अपनी शिकायत कर सकती है. इसके अलावा शक्ति बटन एप शुरू किया गया है.

यही नहीं व्हाट्सएप नंबर ई-मेल के जरिये महिला अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकती है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा कुछ गांव में ऐसे भी महिला है जिनको उन्हें अपने अधिकार पता नहीं है. ऐसे में पुलिस ने ठियोग में जागृति अभियान शुरू किया था जिसमें पुलिस घर-घर जा कर महिलाओं को जागरूक करेगी और उन्हें उनके अधिकार बताएगी. इसके अलावा महिला को सक्षम बनाने के लिए पुलिस स्कूलो में जा कर छात्राओं को जूडो कराटे सिखाती हैं जिससे लड़कियां सक्षम बन सके और अपनी खुद रक्षा कर सके.

कोई भी महिला अपनी शिकायत कर सकती हैं

वहीं, महिला सुरक्षा के बारे में बताते हुए पेशे से एडवोकेट शीतल ब्यास ने बताया कि जयराम सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए बहुत से योजना शुरू की है जिसमें गुड़िया हेल्प लाइन, शक्ति बटन है व सीएम हेल्प लाइन 1100 है. जिसमें कोई भी महिला अपनी शिकायत कर सकती हैं.

वहीं, शक्ति बटन कोई भी महिला यह एप से बिना इंटरनेट से अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचा सकती है. उनका कहना था कि अभी भी जमीनी स्तर पर योजनाएं नहीं पहुंची है जिसके कारण महिला को अपने अधिकार नहीं पता है, लेकिन सरकार सभी महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए प्रयास कर रही है.

महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है

एक अन्य महिला का कहना था कि महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है और सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई हैं जिसमें महिला थाना, गुड़ियां हेल्प लाइन, शक्ति बटन, सीएम हेल्प लाइन है. जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास आया है कि कोई तो है जो उनकी रक्षा करेगा.

मंडी जिला की बात की जाए तो 47 मामले आए सामने

साल 2020 में गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के माध्यम से मंडी जिला में 150, आपातकाल हेल्पलाइन 112 पर 3000 शिकायत दर्ज की गई है. वहीं, जिला में जो महिलाएं अपनी शिकायत थाने में आकर दर्ज नहीं करवा सकती हैं उनके लिए महिला थाना का नंबर 9317221091 जारी किया गया है और पुलिस टीम द्वारा ऐसी महिलाओं के घर जाकर भी रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

2020 में मर्डर के मामलों में इजाफा हुआ

साल 2020 में जिला में महिलाओं के साथ अपराध के 290 मामले दर्ज हुए थे. वहीं, वर्ष 2019 की अपेक्षा मंडी जिला में महिलाओं के साथ रेप और किडनैपिंग के मामलों में गिरावट आई है. वहीं, साल 2020 में मर्डर के मामलों में इजाफा हुआ. महिला थाना मंडी में साल 2020 में महिलाओं के साथ अपराध के 47 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें 9 रेप, 8 छेड़छाड़, 7 किडनैपिंग व 23 मामले अन्य आईपीसी की धारा के तहत दर्ज हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.