ETV Bharat / state

यातायात को सुचारू बनाने के लिए शिमला पुलिस का खास प्लान तैयार, जाम से मिलेगी निजात - नशा मुक्त

शिमला में यातायात व्यवस्था व नशा निवारण पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की. उन्होंने पुलिस द्वारा नशा निवारण के संबंध में किए गए सर्वे और उसके निवारण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की

Urban Development Minister Suresh Bhardwaj
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:44 PM IST

शिमलाः प्रदेश में यातायात व परिवहन समस्या का निवारण कर लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए जिला शिमला पुलिस द्वारा आरंभ की गई योजना शिमला सिटि ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान आने वाले समय में यातायात को सुचारू बनाने तथा हादसों पर रोक लगाने के लिए अतयंत कारगर साबित होगा. यह विचार शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला पुलिस द्वारा बचत भवन में आयोजित यातायात व्यवस्था व नशा निवारण पर चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए.

अन्य जिलों में भी सार्थक साबित होगी ये पहल

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला पुलिस की यह पहल आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी अत्यंत सार्थक साबित होगी. उन्होंने लोगों से यातायात व परिवहन संबंधी नियमों की अनुपालन कर सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि शिमला नगर समार्ट सीटी तभी कहलाएगा यदि हम प्रत्येक क्षेत्र में स्मार्ट रूप से कार्य करेंगे.

वीडियो.

तकनीक का अधिक उपयोग कर लोगों को सुविधाएं प्रदान करना अधिकारियों का कर्तव्य होना चाहिए. उन्होंने नगर निगम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित ट्रैफिक लाइट्स के बिजली बिल अदा करने के निर्देश दिए, ताकि शहर की ट्रैफिक लाइटों को उपयोग में लाकर पुलिस कर्मियों की सेवाऐं अन्य कार्यों के लिए ली जा सके.

1350 जगह येलो लाइन पार्किंग के लिए चिन्हित

उन्होंने बताया कि शिमला नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा हादसों में कमी लाने के लिए शिमला व इसके आसपास के क्षेत्रों में अम्रुत मिशन के तहत फुट ओवर ब्रिज का निर्माण और सड़कों को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिमला नगर निगम क्षेत्र में 1350 जगहों को येलो लाइन पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है.

10 करोड़ की लागत से बनेगी पार्किंग

विकासनगर शिमला में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है. उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत पुलिस के सुझावों को शामिल करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यहां चर्चा कार्यक्रम में सम्बध विभाग के अधिकारियों द्वारा सुझाए गए बिन्दुओं पर अमल किया जाएगा.

नशा निवारण के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा

उन्होंने पुलिस द्वारा नशा निवारण के संबंध में किए गए सर्वे और उसके निवारण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि समाज को नशा मुक्त बनाने और युवाओं के जोश व शक्ति को साकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए पुलिस का साथ दें. उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस व लोग मिल-जुल कर कार्य करें ताकि उन पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान एण्ड मेनेजमेंट प्लान दस्तावेज का अनावरण

सुरेश भारद्वाज ने पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए गहन शोध के बाद प्रकाशित शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान एण्ड मेनेजमेंट प्लान दस्तावेज का अनावरण किया और विधिरूप से इस कार्य योजना का शुभारभं भी किया. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला की इस पहल के लिए सराहना भी की.

महापौर शिमला नगर निगम ने दिए सुझाव

परिचर्चा में भाग लेते हुए महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल ने शिमला नगर व अपने वार्ड में यातायात व्यवस्था को नियमित बनाने तथा नशे को रोकने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु सुझाए. कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने विशेष रूप से यातायात जाम से उत्पन्न समस्या व सड़कों के किनारे खडे़े वाहनों की व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए.

पढ़ें: कसौली में कूड़े में फैंके मिले स्टैंप लगे बैलेट पेपर, सील कर कार्रवाई में जुटा प्रशासन

शिमलाः प्रदेश में यातायात व परिवहन समस्या का निवारण कर लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए जिला शिमला पुलिस द्वारा आरंभ की गई योजना शिमला सिटि ट्रैफिक रेगुलेशन एंड मैनेजमेंट प्लान आने वाले समय में यातायात को सुचारू बनाने तथा हादसों पर रोक लगाने के लिए अतयंत कारगर साबित होगा. यह विचार शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला पुलिस द्वारा बचत भवन में आयोजित यातायात व्यवस्था व नशा निवारण पर चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए.

अन्य जिलों में भी सार्थक साबित होगी ये पहल

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला पुलिस की यह पहल आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी अत्यंत सार्थक साबित होगी. उन्होंने लोगों से यातायात व परिवहन संबंधी नियमों की अनुपालन कर सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि शिमला नगर समार्ट सीटी तभी कहलाएगा यदि हम प्रत्येक क्षेत्र में स्मार्ट रूप से कार्य करेंगे.

वीडियो.

तकनीक का अधिक उपयोग कर लोगों को सुविधाएं प्रदान करना अधिकारियों का कर्तव्य होना चाहिए. उन्होंने नगर निगम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित ट्रैफिक लाइट्स के बिजली बिल अदा करने के निर्देश दिए, ताकि शहर की ट्रैफिक लाइटों को उपयोग में लाकर पुलिस कर्मियों की सेवाऐं अन्य कार्यों के लिए ली जा सके.

1350 जगह येलो लाइन पार्किंग के लिए चिन्हित

उन्होंने बताया कि शिमला नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा हादसों में कमी लाने के लिए शिमला व इसके आसपास के क्षेत्रों में अम्रुत मिशन के तहत फुट ओवर ब्रिज का निर्माण और सड़कों को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शिमला नगर निगम क्षेत्र में 1350 जगहों को येलो लाइन पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है.

10 करोड़ की लागत से बनेगी पार्किंग

विकासनगर शिमला में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है. उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत पुलिस के सुझावों को शामिल करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यहां चर्चा कार्यक्रम में सम्बध विभाग के अधिकारियों द्वारा सुझाए गए बिन्दुओं पर अमल किया जाएगा.

नशा निवारण के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा

उन्होंने पुलिस द्वारा नशा निवारण के संबंध में किए गए सर्वे और उसके निवारण के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि समाज को नशा मुक्त बनाने और युवाओं के जोश व शक्ति को साकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए पुलिस का साथ दें. उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस व लोग मिल-जुल कर कार्य करें ताकि उन पर कठोर कार्रवाई की जा सके.

शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान एण्ड मेनेजमेंट प्लान दस्तावेज का अनावरण

सुरेश भारद्वाज ने पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए गहन शोध के बाद प्रकाशित शिमला सिटी ट्रैफिक रेगुलेशन प्लान एण्ड मेनेजमेंट प्लान दस्तावेज का अनावरण किया और विधिरूप से इस कार्य योजना का शुभारभं भी किया. पुलिस अधीक्षक मोहित चावला की इस पहल के लिए सराहना भी की.

महापौर शिमला नगर निगम ने दिए सुझाव

परिचर्चा में भाग लेते हुए महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौंडल ने शिमला नगर व अपने वार्ड में यातायात व्यवस्था को नियमित बनाने तथा नशे को रोकने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु सुझाए. कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता ने विशेष रूप से यातायात जाम से उत्पन्न समस्या व सड़कों के किनारे खडे़े वाहनों की व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए.

पढ़ें: कसौली में कूड़े में फैंके मिले स्टैंप लगे बैलेट पेपर, सील कर कार्रवाई में जुटा प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.