शिमला: शिमला जिला में नगर निकाय के चुनाव के लिए पुलिस जवानों ने कमर कस ली है. जिला में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को तीन नगर परिषद और पांच नगर पंचायतों को मिलाकर कुल शिमला में 49 पोलिंग स्टेशन पर मतदान होगा. पोलिंग स्टेशन में पुलिस टीमें तैनात कर दी गई हैं.
पोलिंग स्टेशनों पर पुलिस बल तैनात
एसपी शिमला मोहित चावला ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर परिषद के 20 पोलिंग स्टेशन रामपुर, रोहडू और ठियोग में हैं. इसके अलावा 29 पोलिंग स्टेशन ननखड़ी, सुन्नी, चौपाल, कोखाई, जुबबल में है. इन सभी पोलिंग स्टेशनों में थानों व चौकियों से पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
कोविड नियमों का करें पालन
एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. वहीं, लोगों को यह भी ध्यान रखना होगा कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों को कोविड-19 के नियमों की भी पालना करनी होगी. सभी लोगों से भी शिमला पुलिस की यही अपील है कि चुनाव के दौरान वे किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा न करें. ऐसा करने पर पुलिस कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी.
पढ़ें: बीड़ बिलिंग से सोलो उड़ान भरने के बाद पायलट लापता, रेस्क्यू में जुटी टीम