शिमला: तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बतौर कुलपति सेवाएं दे रहे प्रोफेसर एसपी बंसल को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अपने पद से मार्च में इस्तीफा दे दिया था.
वर्तमान में डॉ. रोशन लाल के पास कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार है. उन्हें अब कार्यकारी कुलपति के कार्यभार से मुक्त कर दिया जाएगा. हालांकि एक महीना पहले ही प्रदेश सरकार ने बंसल को हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर एक साल का अतिरिक्त कार्यकाल दिया था. इससे पहले एसपी बंसल वीसी के तौर पर एक कार्यकाल पहले की पूरा कर चुके हैं. एसपी बंसल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लंबे समय तक टूरिज्म विभाग में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे हैं.
![sp bansal appointed new vc of himachal central university](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12547232_356_12547232_1627027803763.png)
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय पिछले 10 साल से अपने स्थायी परिसर के लिए तरह रहा है. केंद्रीय विवि राजनीति का अखड़ा बन चुका है. कुछ महीने पहले मंच पर इसे लेकर सांसद अनुराग ठाकुर और सीएम के बीच मंच पर तल्खी भी नजर आई थी.
शिमला में है एशिया का सबसे पुराना स्कूल, रतन टाटा-बिपिन रावत से लेकर जिया उल हक ने की है पढ़ाई