शिमला: कोरोना वायरस का डर अब सबको सता रहा है और इस वायरस से सभी लोग खौफ में हैं. ऐसे में लोगों को इस वायरस से ना डरने और इससे बचाव के तरीकों को गाने के माध्यम बताया जाएगा. कोरोना पर लोगों को जागरूक किया जा सके इसके लिए कलाकार शशि चौहान ने एक गाना तैयार किया है जिसकी लॉन्चिंग मंगलवार को शिमला में की गई.
हिंदी में गाए गए इस तीन मिनट के गाने में किस तरह से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है और क्या-क्या एतिहायत बरती जा सकती है इसके बारे में बताया गया है. इस गाने को शशि चौहान और हरी कांत ने शब्द दिए हैं, तो वहीं कलाकार शशि चौहान ने इस गीत को अपनी आवाज दी है.
शशि चौहान ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते उनकी कुछ नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है. इसी जिम्मेवारी को समझते हुए उन्होंने ये गाना रिलीज किया है. ये गाना ऑडियो और वीडियो दोनों वर्जन में उपलब्ध है.
शशि चौहान ने बताया कि यह गाना शिमला रूट्स यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि अगर उनके इस गाने से एक व्यक्ति भी जागरूक होता है तो उनका इस गाने को बनाने का उद्देश्य पूरा हो जाएगा. वहीं, इस अवसर पर आईजीएमसी के डॉक्टर शाद रिजवी भी उपस्थित रहे. उन्होंने भी यही अपील लोगों से की कि वह कोरोना वायरस से डरे नहीं और इस से बचने के लिए जो नियम हैं उन्हें सही तरह से फॉलो करें.
डॉ. शाद रिजवी ने बताया कि देश और प्रदेश के साथ-साथ सारी दुनिया इस वायरस से परेशान है. कोविड 19 से बचने के लिए किसी तरह के प्रयोग की आवश्यकता नहीं है. बस जरूरत है तो स्वच्छता का ध्यान रखने की. बार-बार अपने हाथ धोएं और एक से दो मीटर की दूरी बना कर रखें.
डॉ. शाद रिजवी ने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए नॉर्मल सर्जिकल मास्क भी सर्टिफाइड है, लेकिन यह चार से पांच घंटे ही प्रोटेक्शन दे सकता है. इसके लिए यह समझना जरूरी है कि एक ही मास्क आपको नहीं पहन कर नहीं रखना है. इसके साथ ही अगर कोई बस में सफर कर रहा है और हाथ धोने के लिए उसके पास साधन नहीं है तो वह सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकता है.
डॉ. शाद रिजवी ने बताया कि इस कोरोना वायरस का ज्यादा असर 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, लंग्स की बामारी, बीपी, हाइपर टेंशन के मरीजों पर होता है. ऐसे में यह जरूरी है कि यह लोग ज्यादा एतिहायत बरतें.
ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस पर CM जयराम की पीसी, बोले: हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं