ETV Bharat / state

कोरोना केस आने के बाद पुलिस लाइन भराड़ी और न्यू टुटू हुए सील

राजधानी में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद भराड़ी में तीन ब्लॉक को सात दिनों के लिए और न्यू टुटू क्षेत्र को सील कर दिया गया है. प्रशासन के आगामी आदेश इन इलाकों में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है.

containment zone shimla
containment zone shimla
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:52 PM IST

शिमला: राजधानी में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भराड़ी में तीन ब्लॉक को सात दिनों के लिए सील कर दिया है. वहीं, न्यू टुटू में भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया है. जिला प्रशासन के आगामी आदेश तक इन इलाकों में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.

गौरतलब है कि पुलिस लाइन भराड़ी की सीआईडी क्राइम ब्रांच के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस जवान खांसी, जुकाम के चलते जांच के लिए शुक्रवार को आईजीएमसी के फ्लु ओपीडी में गया था. जांच के बाद पुलिस जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

जानकारी के अनुसार पुलिस जवान काम के सिलसिले में एक अन्य कर्मचारी के साथ रामपुर गया था और वापस आने के बाद अधिकारी से भी मिला था. यही नहीं संक्रमित पुलिस जवान ने आईजीएमसी के पास एक लैब में जाकर अपनी आंखों की जांच भी करवाई थी.

इसके अलावा कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिस जवान ने पिछले दिनों ही भराड़ी बाजार में आकर बाल कटवाए थे. इसके बाद दुकान पर कितने लोग आए, कितने लोगों ने बाल कटवाए, इसकी जानकारी प्रशासन जुटा रहा है.

भराड़ी में पुलिस जवान के परिजनों से लेकर बाल काटने वाले कुछ लोगों के सैंपल लिए हैं. इसी तरह से अतिरिक्त महाधिवक्‍ता के कार्यालय में सेवारत कर्मचारी न्यू टुटू में किन लोगों को संपर्क में आया है, इसे भी तलाशा जा रहा है.

डीसी शिमला ने कहा लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. जो लोग संपर्क में आएं हैं, उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल ले रही है. इसके लिए दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि राजधानी में अब लोगों में दहशत फैलने लगी है. लोग डर रहे हैं कि कहीं सामने वाला संक्रमित तो नहीं है क्योंकि इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही संक्रमित व्यक्ति कई लोगों से मिल चुका था. मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों को अब कम्युनिटी स्प्रेड का डर सताने लगा है.

पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन

शिमला: राजधानी में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने भराड़ी में तीन ब्लॉक को सात दिनों के लिए सील कर दिया है. वहीं, न्यू टुटू में भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद क्षेत्र को सील कर दिया है. जिला प्रशासन के आगामी आदेश तक इन इलाकों में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.

गौरतलब है कि पुलिस लाइन भराड़ी की सीआईडी क्राइम ब्रांच के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस जवान खांसी, जुकाम के चलते जांच के लिए शुक्रवार को आईजीएमसी के फ्लु ओपीडी में गया था. जांच के बाद पुलिस जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

जानकारी के अनुसार पुलिस जवान काम के सिलसिले में एक अन्य कर्मचारी के साथ रामपुर गया था और वापस आने के बाद अधिकारी से भी मिला था. यही नहीं संक्रमित पुलिस जवान ने आईजीएमसी के पास एक लैब में जाकर अपनी आंखों की जांच भी करवाई थी.

इसके अलावा कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिस जवान ने पिछले दिनों ही भराड़ी बाजार में आकर बाल कटवाए थे. इसके बाद दुकान पर कितने लोग आए, कितने लोगों ने बाल कटवाए, इसकी जानकारी प्रशासन जुटा रहा है.

भराड़ी में पुलिस जवान के परिजनों से लेकर बाल काटने वाले कुछ लोगों के सैंपल लिए हैं. इसी तरह से अतिरिक्त महाधिवक्‍ता के कार्यालय में सेवारत कर्मचारी न्यू टुटू में किन लोगों को संपर्क में आया है, इसे भी तलाशा जा रहा है.

डीसी शिमला ने कहा लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. जो लोग संपर्क में आएं हैं, उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल ले रही है. इसके लिए दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि राजधानी में अब लोगों में दहशत फैलने लगी है. लोग डर रहे हैं कि कहीं सामने वाला संक्रमित तो नहीं है क्योंकि इससे पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है, जिसमें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही संक्रमित व्यक्ति कई लोगों से मिल चुका था. मौजूदा हालात को देखते हुए लोगों को अब कम्युनिटी स्प्रेड का डर सताने लगा है.

पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.