शिमलाः किन्नौर और तिब्बत सीमा बॉर्डर पर 20 फरवरी को दबे जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उधर अब जवानों के परिजनों का सब्र का बांध टूट रहा है.
परिजनों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द बच्चों को बाहर निकालने की गुहार लगाई है. ग्लेशियर में सोलन जिला के नालागढ़ के रायफलमैन राजेश ऋषि दबे हैं. इसके साथ ही अभी भी ग्लेशियर में 5 जवानों को अब तक नहीं निकाला जा सका है. जवानों को सात दिन बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला गया है.
वहीं अब परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई है. राजेश ऋषि की माता ने जयराम सरकार पर इसे लेकर अनदेखी का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार इसमें कुछ नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि किसी मंत्री या नेता का बेटा होता तो रात दिन एक कर दूसरे दिन ही बाहर निकाल दिया जाता, लेकिन सैनिक है तो कोई भी फिक्र नहीं कर रहा है.