ETV Bharat / state

मंत्री का बेटा होता तो दिन-रात एक कर देती सरकार! बर्फ में दबे सैनिक के परिजनों ने उठाए सवाल - ग्लेशियर

किन्नौर और तिब्बत सीमा बॉर्डर पर 20 फरवरी को दबे जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उधर अब जवानों के परिजनों का सब्र का बांध टूट रहा है.

राजेश ऋषि का परिवार गुहार लगाते हुए
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 2:30 PM IST

शिमलाः किन्नौर और तिब्बत सीमा बॉर्डर पर 20 फरवरी को दबे जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उधर अब जवानों के परिजनों का सब्र का बांध टूट रहा है.

soldier rajesh family
राजेश ऋषि का परिवार गुहार लगाते हुए

परिजनों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द बच्चों को बाहर निकालने की गुहार लगाई है. ग्लेशियर में सोलन जिला के नालागढ़ के रायफलमैन राजेश ऋषि दबे हैं. इसके साथ ही अभी भी ग्लेशियर में 5 जवानों को अब तक नहीं निकाला जा सका है. जवानों को सात दिन बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला गया है.

राजेश ऋषि का परिवार गुहार लगाते हुए

वहीं अब परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई है. राजेश ऋषि की माता ने जयराम सरकार पर इसे लेकर अनदेखी का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार इसमें कुछ नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि किसी मंत्री या नेता का बेटा होता तो रात दिन एक कर दूसरे दिन ही बाहर निकाल दिया जाता, लेकिन सैनिक है तो कोई भी फिक्र नहीं कर रहा है.

शिमलाः किन्नौर और तिब्बत सीमा बॉर्डर पर 20 फरवरी को दबे जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. उधर अब जवानों के परिजनों का सब्र का बांध टूट रहा है.

soldier rajesh family
राजेश ऋषि का परिवार गुहार लगाते हुए

परिजनों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द बच्चों को बाहर निकालने की गुहार लगाई है. ग्लेशियर में सोलन जिला के नालागढ़ के रायफलमैन राजेश ऋषि दबे हैं. इसके साथ ही अभी भी ग्लेशियर में 5 जवानों को अब तक नहीं निकाला जा सका है. जवानों को सात दिन बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला गया है.

राजेश ऋषि का परिवार गुहार लगाते हुए

वहीं अब परिजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई है. राजेश ऋषि की माता ने जयराम सरकार पर इसे लेकर अनदेखी का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार इसमें कुछ नहीं कर रही है. परिजनों का कहना है कि किसी मंत्री या नेता का बेटा होता तो रात दिन एक कर दूसरे दिन ही बाहर निकाल दिया जाता, लेकिन सैनिक है तो कोई भी फिक्र नहीं कर रहा है.




शिमला !  किन्नौर और तिब्बत सीमा बॉर्डर पर 20 फरवरी को दबे जवानो का अभी तक कोई सुराख नही मिल पाया है उधर अब जवानो के परिजनों का सब्र का बढ़ टूट रहा है परिजन  केंद्र सरकार से  जल्द से जल्द बच्चो को बहर निकालने की गुहार लगा रही है ! इस  ग्लेशियर में   नालागढ़ ज़िला सोलन   रायफलमैन पुत्र रणजीत सिंह ग़ांव जगतपुर पो आफ़िस जगाव के   राजेश ऋषि    रायफलमैन दबा है  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ! सात दिन बाद भी अपने बेटे को न निकाले जाने पर माँ  केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम  सरकार से गुहार लगा रही है और बच्चो को जिल्द से जल्द बाहर निकालने की गुहार  लगा रहे है ! कोई मदद न मिलने पर अब सोशल मिडिया पर  माँ गुहार लगा रही है ! परिजन प्रदेश की जयराम सरकार पर इस को लेकर अन्देश्की का आरोप भी लगा रहे है और कह रहे है की  सरकार इसमें कुछ नही कर रही है !   परिजनों का अ है की किसी मंत्री या नेता का बीटा होता तो रात दिन एक कर दुसरे दिन ही बाहर निकला जाता लेकिन सेनिक है तो कोई भी फ़िक्र नही कर रहा है 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.