शिमला: राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला चौपाल का है, जहां दिवाली मनाने अपने घर जा रहे सैनिक की कार हादसे में जान चली गई. जबकि इस हादसे में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज शिमला के आईजीएमसी में चल रहा है. मृतक की पहचान दिनेश के रूप में हुई है. वहीं, दिनेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
जानकारी के अनुसार, रविवार को दिनेश अपने भतीजे के साथ चौपाल स्थित अपने गांव बौहर तहसील नेरवा के लिए गाड़ी में निकले थे. चौपाल से तीन किलोमीटर पहले ही नर्सरी के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को सड़क पर लाया गया और आनन-फानन में इलाज के लिए चौपाल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को आईजीएमसी रेफर कर दिया, लेकिन सैनिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
दिनेश का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार: बता दें कि सेना का जवान दिनेश दिवाली मनाने छुट्टी लेकर घर आया हुआ था, दिनेश के दो छोटे बच्चे हैं. वहीं, एसपी शिमला संजीव गांधी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को फौरी राहत प्रदान की. सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: ससुराल पहुंचे पति को जिंदा जलाया, पत्नी ने तेल डाला और सास ने लगाई आग