ETV Bharat / state

'हमारा बुशहर' की शुरुआत ,वॉलिंटियर्स रखेंगे जरूरतमंदों का ख्याल - Social welfare campaign started in Rampur

रिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंदों के सहयोग के लिए प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी शिमला आदित्य नेगी ने किया. हमारा बुशहर”- ‘वैभवशाली और परोपकारी बुशहर’ के नाम से शुरुआत की गई. ‘हमारा बुशहर वॉलिंटियर्स’ की एक बड़ी टीम तैयार की (Volunteers team formed in Rampur)गई, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया.

Volunteers team formed in Rampur
वॉलिंटियर्स रखेंगे जरूरतमंदों का ख्याल
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 4:45 PM IST

रामपुर बशुहर:वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंदों के सहयोग के लिए प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी शिमला आदित्य नेगी ने किया. ‘हमारा बुशहर”- ‘वैभवशाली और परोपकारी बुशहर’ के नाम से शुरुआत की गई. ‘हमारा बुशहर वॉलिंटियर्स’ की एक बड़ी टीम तैयार की (Volunteers team formed in Rampur)गई, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया. साथ ही शहर की मुख्य स्वयंसेवी संस्थाओं को भी शामिल किया गया, जो हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.


एसडीएम रामपुर बुशहर सुरेंद्र मोहन के प्रयास से डीएसपी चन्द्रशेखर कायथ और बीडीओ अभिषेक गर्ग सहित अधिकारियों की टीम के मार्गदर्शन में ये वॉलिंटियर्स काम करेंगे. उन्होंने बताया कि ये टीम बुजुर्गों के सहयोग, समाजिक कार्य, साइबर क्राइम व नशे की प्रवृति को रोकने, पौधरोपण, जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाएंगे.इसके साथ ही “एंबेसडर ऑफ बुशहर” में ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में विशेष कार्य किया है.

उनकी स्टोरी को जनता तक लाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा, ताकि उनसे प्रेरित होकर समाज के दूसरे लोग भी कुछ सिख ले सकें. इसमें कोई भी शख्स 200 शब्दों की स्टोरी प्रशासन को भेज सकेगा. प्रशासन ऐसे लोगों को आने वाले दिनों में सम्मानित करेगा. वहीं ,डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि ‘हमारा बुशहर’ - ‘बेनेवोलेन्ट बुशहर’ एसडीएम रामपुर बुशहर की अच्छी पहल है. इसके माध्यम से युवा वर्ग को बुजुर्ग और जरूरतमंदों को मदद मिल सकेगी.उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस मुहिम में आगे आने और सहयोग की अपील की ,ताकि इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके.

रामपुर बशुहर:वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंदों के सहयोग के लिए प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी शिमला आदित्य नेगी ने किया. ‘हमारा बुशहर”- ‘वैभवशाली और परोपकारी बुशहर’ के नाम से शुरुआत की गई. ‘हमारा बुशहर वॉलिंटियर्स’ की एक बड़ी टीम तैयार की (Volunteers team formed in Rampur)गई, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया. साथ ही शहर की मुख्य स्वयंसेवी संस्थाओं को भी शामिल किया गया, जो हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे.


एसडीएम रामपुर बुशहर सुरेंद्र मोहन के प्रयास से डीएसपी चन्द्रशेखर कायथ और बीडीओ अभिषेक गर्ग सहित अधिकारियों की टीम के मार्गदर्शन में ये वॉलिंटियर्स काम करेंगे. उन्होंने बताया कि ये टीम बुजुर्गों के सहयोग, समाजिक कार्य, साइबर क्राइम व नशे की प्रवृति को रोकने, पौधरोपण, जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति लोगों में अलख जगाएंगे.इसके साथ ही “एंबेसडर ऑफ बुशहर” में ऐसे लोगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में विशेष कार्य किया है.

उनकी स्टोरी को जनता तक लाने के लिए विशेष प्रयास किया जाएगा, ताकि उनसे प्रेरित होकर समाज के दूसरे लोग भी कुछ सिख ले सकें. इसमें कोई भी शख्स 200 शब्दों की स्टोरी प्रशासन को भेज सकेगा. प्रशासन ऐसे लोगों को आने वाले दिनों में सम्मानित करेगा. वहीं ,डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि ‘हमारा बुशहर’ - ‘बेनेवोलेन्ट बुशहर’ एसडीएम रामपुर बुशहर की अच्छी पहल है. इसके माध्यम से युवा वर्ग को बुजुर्ग और जरूरतमंदों को मदद मिल सकेगी.उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस मुहिम में आगे आने और सहयोग की अपील की ,ताकि इसका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके.

ये भी पढ़ें :ऊना में सिस्टम से परेशान पूर्व सैनिक ने मांगी इच्छा मृत्यु, राष्ट्रपति को लिखा पत्र




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.