लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल के लोसर में गुरुवार को स्नो फेस्टिवल की शुरुआत हो गई. एसडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
काजा लादरचा यूथ फेस्टिवल के बाद स्पीति घाटी में पहली बार स्नो फेस्टिवल उत्सव मनाया गया है. इस दौरान लोसर पंचायत के स्थानीय लोगों ने जनजीवन और पुरातन धरोहर की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई. साथ ही युवा मंडल ने डैकर नृत्य पेश किया.
स्थानीय युवाओं ने पेश किया डैकर नृत्य
स्थानीय युवा टकपा ने डैकर नृत्य पर जानकारी देते हुए कहा कि यह एक नाटकीय नृत्य है. इसे बौद्ध नए साल के आगमन पर प्रस्तुत किया जाता है. एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि पुराने समय में प्रयोग की जाने वाली पारंपरिक चीजों बर्तनों, हस्तशिल्प की सामग्री का भविष्य के लिए संरक्षण किया जाना जरूरी है.
परंपरागत साजो सामान मिट्टी की भी लगाई प्रदर्शनी
परंपरागत साजो सामान मिट्टी के बर्तन, यग्हा, शिकलूक, खपशूक, कुटोल, तोपा, कैता, थाहशा, मैतो, थकपासोबा आदि सामान को प्रदर्शनी में दिखाया गया. महिला मंडलों ने पारंपरिक व्यंजन परोस कर अतिथियों का स्वागत किया. इस दौरान पूनम, नंबरदार सोनम दोरजे, ब्लॉक समिति सदस्य नमज्ञाल लामो, पंचायत प्रधान रिनचेन डोलमा, उप प्रधान यंगचेन लामो, वार्ड पंच डोलमा, केपसंग, छेरिंग, जायंग डोलमा आदि मौजूद रहे.