शिमला: प्रदेश के लघु स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों ने बीते गुरुवार को ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री को लघु जल विद्युत परियोजनाओं को स्थापित करने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया गया.
इस मौके पर बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उत्पादकों आश्वासन दिया कि लघु जल विद्युत परियोजनाओं को स्थापित करने में आ रही समस्याओं पर विचार कर जल्द समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत उत्पादन में देश में अग्रणी राज्य है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में एक मेगावाट से 25 मेगावाट के स्वतंत्र विद्युत उत्पादन क्षमता की 55 परियोजनाएं हैं, जिनका कार्य प्रगति पर है, जिनके कार्यशील होने से 198 मेगावाट क्षमता का विद्युत उत्पादन होगा. इस अवसर पर ऊर्जा निदेशक हरिकेश मीणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में कांग्रेस ने बाहरी राज्यों से लोगों की वापसी का किया था विरोध: सीएम