शिमलाः कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू भी लगाया गया है. ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मुश्किल की इस घड़ी में कोरोना महामारी की लड़ाई में जुटे सफाई कर्मियों की जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीठ थपथपाई है. वहीं, अब इन सफाई कर्मियों की मदद के लिए संस्थाएं भी आगे आ रही हैं.
शुक्रवार को समाज सेवा ट्रस्ट ने मिडिल बाजार के सफाई कर्मियों को राशन वितरित कर आभार जताया. समाज सेवा ट्रस्ट ने मिडिल बाजार के पार्षद इंद्रजीत के माध्यम से 25 सफाई कर्मियों को राशन दिया और अन्य वार्डों में भी सफाई कर्मियों को राशन देने की बात भी कही.
मिडिल बाजार के पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रख कर कोरोना महामारी को रोकने में सफाई कर्मी बड़ा योगदान दे रहे हैं. इन कर्मियों का जितना आभार प्रकट किया जाए वह कम है. वहीं, समाज सेवा ट्रस्ट कोऑर्डिनेटर आशीष ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से ही समाजसेवा ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद कर रहा है और लोगों को राशन पहुंचा रहा है.
पढ़ेंः IGMC सफाई कर्मचारियों की मांग, ठेकेदारी प्रथा बंद कर लाया जाए सरकार के अधीन